संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में हुए तीसरे टेस्ट मैच के लिए पिच की रेटिंग में सुधार हो गया है। पहले इसे आईसीसी ने खराब करार देते हुए 3 डीमेरिट अंक दिए थे। इस मामले में बीसीसीआई द्वारा अपील की गई, जिसके बाद इसका दर्जा एक सुधार करते हुए खराब की जगह औसत से नीचे कर दिया गया है। यानी अब डीमेरिट अंक केवल 1 रहेगा। टेस्ट से फुटेज की समीक्षा ICC के अपील पैनल द्वारा की गई, जिसमें ICC महाप्रबंधक वसीम खान और ICC मेन्स क्रिकेट कमेटी के सदस्य रोजर हार्पर शामिल थे।
आईसीसी ने ये पाया
आईसीसी पैनल का मत था कि पिच को 'खराब' रेटिंग को वारंट करने के लिए पर्याप्त अत्याधिक परिवर्तनशील उछाल नहीं था। यानी पिच में असामान्य उछाल नहीं था। इसलिए पैनल ने निष्कर्ष निकाला कि पिच को 'औसत से नीचे' रेट किया जाना चाहिए, जिसका मतलब है कि होल्कर स्टेडियम को मूल 3 की बजाय केवल 1 डीमेरिट अंक प्राप्त होगा। इंदौर में तीसरे टेस्ट में इस्तेमाल की गई पिच ने स्पिनरों को बहुत कुछ दिया जिसमें पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे। पूरे मैच में 31 में से 26 विकेट स्पिनरों ने लिए।
तीसरे दिन पहले सेशन में खत्म हो गया था मैच
इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच पहले दो दिन और तीसरे दिन के पहले सेशन तक ही चला था और इसमें टीम इंडिया को करारी हार मिली थी। इसके बाद पिच को लेकर काफी आलोचना हो रही थी। इसके बाद पिच की रेटिंग को खराब करार दिया था। इसके बाद टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का संकट आ गया था। हालांकि अहमबदाबाद मैच के ड्रॉ होने से और श्रीलंका के मैच हारने से टीम फाइनल में पहुंच गई।
ये खबर भी पढ़िए..
आईसीसी ने नागपुर और दिल्ली की पिच को दी थी एवरेज रेटिंग
आईसीसी के मैच रेफरी हर इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के बाद पिच और स्टेडियम को रेटिंग देते हैं। 6 पॉइंट की रेटिंग मैदान की पिच और आउटफील्ड को लेकर दी जाती है। इसमें वेरी गुड, गुड, एवरेज, बिलो एवरेज, खराब और अनफिट कैटेगरी होती है। एवरेज रेटिंग तक पिच खेलने लायक होती है, लेकिन अगर रेफरी ने उससे नीचे रेटिंग दी तो स्टेडियम को डीमेरिट पॉइंट्स मिलते हैं। नागपुर और दिल्ली में भी टेस्ट मैच 3 दिन में ही खत्म हो गया था, लेकिन आईसीसी ने दोनों स्टेडियम को एवरेज रेटिंग दी थी। इसके साथ ही आईसीसी ने वहां की पिच को खेलने लायक बताया था।