आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 9वें नंबर पर हिटमैन रोहित शर्मा, गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन नंबर-1

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 9वें नंबर पर हिटमैन रोहित शर्मा, गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन नंबर-1

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने ICC टेस्ट रैंकिंग में 11 पायदान का छलांग लगाकर 63वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि कप्तान रोहित शर्मा 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। बुधवार को ICC ने टेस्ट रैंकिग जारी की। रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजों में नंबर-1 हैं।



वेस्टइंडीज सीरीज में अच्छे प्रदर्शन का फायदा



वेस्टइंडीज के खिलाफ ड्रॉ हुए दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जयसवाल ने 57 और 38 की पारी खेली। जिसकी बदौलत जयसवाल को 11 स्थान का फायदा हुआ। अब उनके 466 अंक हो गए हैं। दूसरे टेस्ट में 80 और 57 रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा टॉप रैंकिंग वाले भारतीय टेस्ट बल्लेबाज बने रहे। टेस्ट मैच में उनके 759 अंक हैं और वे श्रीलंका बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने के साथ 9वें नंबर पर हैं।



टेस्ट में 14वें नंबर पर विराट कोहली 



रोहित के पीछे उनके साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं। 743 अंकों के साथ 12वें स्थान है। वही विराट कोहली 733 अंकों के साथ 14वें पायदान पर बने हुए हैं।



गेंदबाजी में नंबर-1 पोजिशन पर अश्विन



अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 879 अंकों के साथ गेंदबाजों की लिस्ट में नंबर-1 पर बने हुए हैं। जबकि रविंद्र जडेजा (782 अंक) 6वें स्थान पर पहुंच गए हैं। तेज गेंदबाज में मोहम्मद सिराज को भी लिस्ट में ऊपर की ओर देखा गया है और वो 6 नंबर की छलांग लगाकर 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

 


रोहित शर्मा rohit sharma ICC test ranking Ashwin on top in bowlers आईसीसी टेस्ट रैंकिंग अश्विन नंबर-1 गेंदबाज