IND vs ENG: दूसरे दिन भारत का 43/0 का स्कोर रहा, इंग्लैंड से 56 रन पीछे

author-image
एडिट
New Update
IND vs ENG: दूसरे दिन भारत का 43/0 का स्कोर रहा, इंग्लैंड से 56 रन पीछे

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी इंडिया इंग्लैंड से 56 रन पीछे रहा। भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा (20) और लोकेश राहुल (22) नाबाद पर हैं। टीम इंडिया अब भी इंग्लैंड से 56 रन पीछे है। इससे पहले भारत की पहली पारी 191 रन की जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 290 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को 99 रनों की बढ़त मिली।

इंग्लैंड की पहली पारी 290 रनों पर सिमटी

इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 रन बनाए। इंग्लैंड का स्कोर एक समय 5 विकेट के नुकसान पर 62 रन था। इसके बाद पोप ने जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। उसकी ओर से ऑली पोप ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। इसके अलावा क्रिस वोक्स ने 50 रनों की पारी खेली।

शार्दुल ठाकुर ने लिया विकेट

शार्दुल ठाकुर की गेंद से पोप बोल्ड हो गए। पोप जब पवेलियन लौटे तब इंग्लैंड का स्कोर 250 रन था। इसके बाद क्रिस वोक्स ने जेम्स एंडरसन के साथ 10वें विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 290 रन तक पहुंचाया। वोक्स 50 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 99 रनों की लीड हासिल की है। भारत की तरफ से उमेश यादव ने तीन, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल 53/3 से आगे खेलना शुरू किया था।

India द सूत्र The Sootr England ind vs eng 4th match second day india score 43 56 रन पीछे चोथा टेस्ट मैच इंडिया इंग्लैंड