इंडिया-इंग्लैंड के मैच में टीम इंडिया कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पा रही थी। इसके कारण विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे पर दबाव बढ़ता जा रहा था लेकिन लॉर्ड्स में दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ( Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya rahane) ने बेहतर प्रदर्शन दिखाया है। 15 अगस्त को चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन रहा। टीम इंडिया फिलहाल 154 बढ़त हासिल कर चुकी है। ऋषभ पंत (14) और इशांत शर्मा (4) के स्कोर बना सके।
फॉर्म में पहुंचे अजिंक्य रहाणे
चेतेश्वर और अजिंक्य पिछले कई दिनों से साझेदारी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से उन्हें ड्रॉप (Drop) करने की खबरे आ रही थी लेकिन अब लॉर्ड्स टेस्ट में दोनों बल्लेबाजों ने अपने फॉर्म में वापसी करते हुए शतकीय साझेदारी की और ये पार्टनरशिप (partnership) उस वक्त हुई, जब भारत को इसकी सबसे ज्यादा जरुरत थी।
मैच की दूसरी पारी में भारत ने 3 विकेट गवाकर 55 रन बनाए। इसके बाद जरुरत थी कि, बल्लेबाज क्रीज पर डटे रहे और अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकें। जो किया है अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने। दोनों खिलाड़ियों के बीच 100 रनों की साझेदारी की। जहां, पुजारा 45 (206) पर आउट हुए, तो वहीं रहाणे 61 (146) पर आउट हुए।
विराट के बेहतर प्रदर्शन का इंतजार
अजिंक्य और चेतेश्वर तो फॉर्म में आ गए हैं, लेकिन अभी कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का फॉर्म में लौटना बचा हुआ है। मिडिल ऑर्डर (Middle order) में तीनों ही बल्लेबाज आउट ऑफ फॉर्म थे। कोहली ने पिछली पारी में 42 रन बनाए थे और इस पारी में तो वह 20 रन ही बना सके।
कोहली को शुरुआत तो मिल रही है, मगर वह उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं, जो यकीनन भारत के लिए चिंता का विषय है। वहीं भारत के ओपनर्स केएल राहुल (KL Rahul) -रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और निचले क्रम के बल्लेबाज अच्छी लय में हैं। मैच में रहाणे के विकेट पर भारत का स्कोर 167-5 का था और टीम के पास 140 रनों की बढ़त थी। भारतीय टीम ये मैच ड्रॉ कराने के लिए काफी मेहनत करनी होगी।