IND Vs PAK: शास्त्री बोले- रणनीति ओस के मुताबिक होगी, पाक खिलाड़ी- भारतीय टीम प्रेशर में

author-image
एडिट
New Update
IND Vs PAK: शास्त्री बोले- रणनीति ओस के मुताबिक होगी, पाक खिलाड़ी- भारतीय टीम प्रेशर में

T-20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार हर फैंस को बेसब्री से होगा। T-20 वर्ल्ड कप में अभी तक पांच बार भारतीय टीम पाकिस्तान को हरा चुकी है और इस बार टीम की निगाहें जीत के सिक्सर पर होगी। साथ ही पाकिस्तान की टीम वर्ल्डकप में भारत के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने के इरादे के साथ मैदान में उतरेगी। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टीम इंडिया के गेंदबाजी कॉम्बिनेशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रवि शास्त्री ने बताया है कि भारतीय टीम इस मुकाबले में एक्स्ट्रा पेसर या स्पिनर किसके साथ उतरेगी। वहीं दूसरी ओर मुकाबले से पहले पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद (Tanvir Ahmed) ने भारत और पाकिस्तान (Indian vs Pakistan) के बीच महा-मुकाबले से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस मैच से पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) काफी दबाव में है और इसी वजह से वो एम एस धोनी (MS Dhoni) को मेंटर के तौर पर लाई है।

टीम इंडिया पूरी तरह तैयार- रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने कहा कि – “हम देखेंगे कि कितनी ओस पड़ रही है और उसी हिसाब से पहले बैटिंग या बॉलिंग करने के बारे में निर्णय लेंगे। इससे हमें ये भी पता चल पाएगा कि एक्स्ट्रा सीमर खिलाना है या फिर स्पिनर को खिलाना है”। वहीं रवि शास्त्री ने आगे कहा कि पिछले दो महीने से सभी खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं और इसीलिए मुझे नहीं लगता है कि उन्हें ज्यादा किसी तैयारी की जरूरत है। बस उनको एक साथ परिस्थितियों के हिसाब से खुद को तैयार करना होगा और लय में आना होगा।

पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद के तीखे बोल

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर तनवीर अहमद ने कहा कि "इसमें कोई शक नहीं कि कागजों में भारत एक जबरदस्त टीम है। उन्होंने पूरी दुनिया में बेहतरीन क्रिकेट खेली है लेकिन आपको हालिया परफॉर्मेंस की तरफ भी ध्यान देना होगा। पहले मैं विराट कोहली (virat kohali) के बारे में बात करूंगा जो इतने दबाव में थे कि कप्तानी ही छोड़ दी। उन्होंने कहा कि मैं टी20 में कप्तानी नहीं करूंगा क्योंकि मेरा परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है। शायद इसी वजह से वो दबाव में थे और इसीलिए एम एस धोनी (MS Dhoni) को मेंटर के तौर पर लेकर आए। अगर आप आईपीएल को भी देखें तो जो उसमें टॉप-10 परफॉर्मर थे वो इंडिया की टीम में नहीं हैं। अश्विन और जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और इसी वजह से भारत के ऊपर काफी दबाव होगा।"

तनवीर अहमद ने आगे कहा "पाकिस्तान की टीम काफी लंबे समय से दुबई में खेल रही है और इसी वजह से वो कंडीशंस के बारे में काफी अच्छी तरह से जानते हैं। पेपर पर भारत एक मजबूत टीम है लेकिन टी20 में एक प्लेयर भी मैच का रुख बदल सकता है।"

Coach MS Dhoni indian cricket team The Sootr ex player pakistani player Tanvir Ahmed Ravi Shastri Indian team