भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे विशाखापट्टनम में कल, टीम इंडिया की लगातार 8वीं जीत में  फंस सकता है बारिश का पेंच

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे विशाखापट्टनम में कल, टीम इंडिया की लगातार 8वीं जीत में  फंस सकता है बारिश का पेंच

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार, 19 मार्च को विशाखापट्टनम के डॉ.वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा। मौजूदा सीरीज में मुंबई में जीत दर्ज कर भारत 1-0 से आगे है।​ फिलहाल, रविवार के मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है। इसलिए भारत की लगातार आठवीं वनडे विजय पर बारिश का पेंच फंस सकता है! हालांकि, बारिश की संभावनाओं से निपटने के लिए आयोजकों ने पहले से कमर कस रखी है। यहां बता दें, भारत ने न्यूजीलैंड और श्रीलंका से तीन-तीन वनडे जीते थे और ऑस्ट्रेलिया से शुक्रवार, 17 मार्च को मुकाबला पांच विकेट से जीता है। विशाखापट्टनम में होने वाले वनडे में कल (19 मार्च) टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की भी वापसी हो रही है यानी रोहित भी दूसरे वनडे में मैदान पर दिखेंगे।



इस कॉम्बिनेशन उतर सकती है टीम इंडिया!



सीरीज के दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा की वापसी के बाद रोहित और गिल ओपनिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं, वहीं विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी करेंगे। हार्दिक पांड्या के अलावा रविन्द्र जडेजा दो ऑलराउंडर खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया मैदान पर उतर सकती है। वहीं, दूसरे वनडे मैच के लिए गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है। जबकि स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव दिखाई दे सकते हैं।



ये भी पढ़े...








यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग



भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा वनडे मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। वहीं, इस मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएग, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी।



दूसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन



भारत: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव , केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवीन्द्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।



ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़ाम्पा।


दूसरा वनडे मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज India-Australia ODI series भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच India-Australia Visakhapatnam ODI भारत-ऑस्ट्रेलिया विशाखापट्टनम वनडे Support News 2nd ODI Match स्पोर्ट्स न्यूज़ India-Australia ODI match