भारत-ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद टेस्ट मैच ड्रॉ, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर लगातार चौथी बार टीम इंडिया का कब्जा 

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
भारत-ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद टेस्ट मैच ड्रॉ, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर लगातार चौथी बार टीम इंडिया का कब्जा 

स्पोर्ट्स डेस्क. प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया चौथा और अंतिम टेस्ट मैच आखिरकार ड्रॉ हो गया, लेकिन ट्रॉफी भारत ने जीत ली। भारत ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट जीते, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में जीत हासिल की यानी भारत ने 2-1 के अंतर से विजय हासिल की। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में यह टीम इंडिया की लगातार चौथी जीत है। ओवरऑल दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 28 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 12 सीरीज जीती हैं, जबकि टीम इंडिया ने बार 11 सीरीज पर कब्जा किया है। पांच सीरीज ड्रॉ रही हैं। 



अहमदाबाद में खूब चला बल्ला



सीरीज के चार मैचों में अहमदाबाद टेस्ट, शुरुआती तीनों टेस्ट से एकदम अलग रहा। यहां बल्लेबाजों की खूब दबंगई चली। अहमदाबाद टेस्ट में चार शतक बने। दो ऑस्ट्रेलिया की ओर और दो भारत की तरफ से। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 480 रन बनाए। जबाव में भारत ने पहली पारी में 571 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 175 रन बनाए। इसके बाद दोनों टीमों कप्तानों ने मैच को ड्रॉ पर खत्म् करने का फैसला किया। 



ये भी पढ़ें...






नागपुर और दिल्ली टेस्ट भारत ने जीते



भारत में 15 महीने बाद कोई टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ है। इससे पहले नवंबर 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट ड्रॉ हुआ था। यह मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला गया था। इसके बाद से लेकर अब तक टीम इंडिया ने 12 टेस्ट खेले और सिर्फ एक मैच ड्रॉ हुआ है। इस दौरान आठ टेस्ट टीम इंडिया ने जीते और तीन में हार का सामना करना पड़ा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारत ने 2-1 से यह टेस्ट सीरीज अपने नाम की। नागपुर में पहला टेस्ट टीम इंडिया ने पारी और 132 रन से और दिल्ली टेस्ट दूसरा टेस्ट छह विकेट से अपने नाम किया। इसके बाद इंदौर में हुआ तीसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से आसानी से जीत लिया।



लगातार चौथी बार ट्रॉफी भारत के नाम



शुरुआती दोनों टेस्ट में जीत के साथ भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली थी। इस साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास भी रच दिया है। भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर लगातार चौथी बार कब्जा किया। करीब 26 साल से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जा रही है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी टीम ने लगातार चौथी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है।




1996 से खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी



दिल्ली टेस्ट जीतते ही ऑस्ट्रेलिया पर भारत की बढ़त 2-0 की हो गई थी। और उसी वक्त टीम के चार टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज हारने की सारी संभावनाएं खत्म हो गई थीं। अगर सीरीज ड्रॉ भी रहती है, तब भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भारत का कब्जा रहता। 1996 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत हुई थी, तब से अब तक दोनों टीमों में से सिर्फ भारत ने ही लगातार चार बार इस पर कब्जा जमाकर रखा है। 1996 से पहले इसे भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज नाम से ही जाना जाता था।



भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का इतिहास



अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली गई हैं। इनमें से 11 बार टीम इंडिया ने इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है। भारत ने 1996-97, 1997-98, 2000-01, 2003-04, 2008-09, 2010-11, 2012-13, 2016-17, 2018-19, 2020-21, 2022-23 में इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार यह ट्रॉफी जीती है। उसने 1999-00, 2004-05, 2007-08, 2011-12, 2014/-15 में इस ट्रॉफी पर कब्जा किया। ओवरऑल दोनों टीमों के बीच कुल 28 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 12 सीरीज जीती हैं, जबकि टीम इंडिया ने बार 11 सीरीज पर कब्जा किया है। पांच सीरीज ड्रॉ रही हैं। 



publive-image



चौथे टेस्ट की पहली पारी में ख्वाजा और कैमरन जमाए शतक



ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे। उस्मान ख्वाजा ने 180 रन की पारी खेली, जबकि कैमरन ग्रीन ने 114 रन बनाए थे। इन दोनों के अलावा ट्रेविस हेड ने 32 रन, मार्नस लाबुशेन तीन रन, कप्तान स्टीव स्मिथ 38 रन, पीटर हैंड्सकॉम्ब 17 रन, एलेक्स कैरी शून्य, मिचेल स्टार्क छह रन, नाथन लियोन 34 रन और टॉड मर्फी 41 रन बनाकर आउट हुए थे। भारत की ओर से अश्विन ने छह विकेट लिए थे। वहीं, शमी को दो, जडेजा और अक्षर को एक-एक विकेट मिला।



भारत ने पहली पारी में बनाए 571 रन



भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया पर 91 रन की बढ़त हासिल की थी। टीम इंडिया की ओर से शुभमन गिल ने 128 रन और विराट कोहली ने 186 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा 35 रन, चेतेश्वर पुजारा 42 रन, रवींद्र जडेजा 28 रन, श्रीकर भरत 44 रन, अक्षर पटेल 79 रन, अश्विन सात रन बनाकर आउट हुए। उमेश यादव खाता भी नहीं खोल सके। श्रेयस अय्यर रिटायर्ड हर्ट होने की वजह से बल्लेबाजी के लिए मैदान में नहीं आ सके।



ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 175 रन बनाए



ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 175 रन बनाए। मैथ्यू कुह्नेमैन छह रन बनाकर अश्विन की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद ट्रेविस हेड 90 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। मार्नस लाबुशेन 63 रन और स्टीव स्मिथ 10 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके बाद दोनों टीमों ने टेस्ट ड्रॉ करने पर सहमति जताई।



भारत खेलेगा WTC के फाइनल में 



न्यूजीलैंड के श्रीलंका को हराने के बाद भारत पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है। ऐसे में यह टेस्ट मात्र औपचारिकता भर था। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा।

 


Border-Gavaskar Trophy बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी India-Australia Ahmedabad Test Draw Ahmedabad Test Draw Border-Gavaskar Trophy India won भारत-ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत ने जीती