स्पोर्ट्स डेस्क. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का तीसरा टेस्ट एक मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। यह टेस्ट कई मायनों में अहम होने वाला है। इस टेस्ट के जीतने से जहां सीरीज में आगे की राह साफ हो जाएगी, वहीं भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली एक स्पेशल तिहरा शतक बनाने वाले हैं। वह है कैच लपकने का। वे एक कैच पकड़ते ही इंटरनेशनल करियर में अपने तीन सौ क्च पूरे कर लेंगे और राहुल द्रविड़ के 300 कैच लेने के बराबर पहुंच जाएंगे। यानी द्रविड़ क्लब में शामिल हो जाएंगे। अभी तक कोहली के नाम 492 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कुल 299 कैच पकड़े हैं।
इंदौर में जीत से मिलेगी भारत को अजेय बढ़त
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होने वाले टेस्ट में जीत से भारत को मौजूदा टेस्ट सीरीज में अजेय बढ़त हासिल हो जाएगी। अभी भारत 2-0 की बढ़त लिए हुए है। भारत ने पहला नागपुर टेस्ट पारी और 132 रन से जीता था, जबकि दूसरे दिल्ली टेस्ट में छह विकेट से जीत हासिल की थी।
ये भी पढ़े...
द्रविड़ के क्लब में होगी कोहली की एंट्री
इंदौर टेस्ट में जैसे की विराट कोहली एक कैच लपकेंगे, वैसे ही उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 कैच पूरे हो जाएंगे। अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छह खिलाड़ी ही हुए हैं जिन्होंने 300 कैच का आंकड़ा छूआ है या पार किया है। इस सूची में भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग भी शामिल हैं। द्रविड़ ने 509 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 334 कैच लपके थे, जबकि पोंटिंग ने 560 मैचों में 364 कैच पकड़े हैं। विराट कोहली आने वाले समय में द्रविड़ का रिकार्ड तोड़ सकते हैं। श्रीलंका के महेला जयवर्धने के नाम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 440 कैच लेने का रिकॉर्ड है।
सबसे ज्यादा कैच लेन वाले खिलाड़ी
- 1. महेला जयवर्धने (एशिया/श्रीलंका)- 652 मैच, 440 कैच
कोहली इंदौर में जमा चुके हैं दोहरा शतक
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में विराट कोहली का बल्ला जमकर चलता है। 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां हुए टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 211 रन बनाए थे। इस दौरान विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे (188 रन) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 365 रनों की साझेदारी की थी। भारतीय टीम ने उस मैच में 321 रन विजय हासिल की थी। कोहली ने इसके बाद 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ भी इस ग्राउंड में टेस्ट मैच खेले थे, लेकिन खाता नहीं खोल पाए थे। इंदौर में भारत ने दो टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों में ही उसे जीत हासिल हुई है।
फैंस को कोहली के टेस्ट शतक का इंतजार
फैंस को विराट कोहली के शतक का बेसब्री से इंतजार है। उम्मीद की जा रही है। 34 साल के विराट इंदौर में यह करिश्मा करके दिखाएंगे। उनसे इसलिए और शतक की दरकार है क्योंकि नवंबर 2019 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में वे कोई शतक नहीं बना पाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट शतक लगाने के बाद से विराट कोहली ने 22 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 26.13 की औसत से 993 रन दर्ज हैं। इस दौरान विराट का बेस्ट स्कोर 79 रन रहा है। कोहली का टेस्ट क्रिकेट में एक समय औसत 50 रन से ऊपर का था लेकिन अब वह काफी गिर चुका है।