भोपाल. T20 World Cup के वॉर्म अप मैच में भारत ने इंग्लैंड (India Vs England) को 7 विकेट से हराया। मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 188 रन का टारगेट खड़ा किया। जिसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी इंडियन टीम ने 19 ओवर में ही 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ओपनर इशान किशन ने 70 और केएल राहुल ने 51 रनों की धुआंधार पारियां खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने सिक्स जड़कर कोहली एंड कंपनी को जीत दिलाई।
इंग्लैंड की तेज शुरुआत
दुबई के आईसीसी एकेडमी में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड की शुरुआत तेज हुई, लेकिन चौथे ओवर में 36 के स्कोर पर शमी ने जोस बटलर (18) और छठे ओवर में 47 के स्कोर पर जेसन रॉय (17) को पवेलियन लौटा दिया। डेविड मलान ने 18 गेंदों में 18 रनों की पारी खेली और उन्हें 10वें ओवर में राहुल चाहर ने 77 के स्कोर पर आउट किया।
जॉनी बेयरस्टो ने लियाम लिविंगस्टोन (30) के साथ चौथे विकेट के लिए 52 रन जोड़े और टीम को बड़े स्कोर की तरफ धकेला। 15वें ओवर में 129 के स्कोर पर शमी ने लिविंगस्टोन को आउट किया। यहां से बेयरस्टो ने मोईन अली के साथ 34 रनों की तेज साझेदारी निभाई, लेकिन उन्हें 19वें ओवर में 163 के स्कोर पर बुमराह ने चलता किया। मोईन अली ने 20 गेंदों में 43 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को 190 के करीब पहुंचाया। टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।
Impressive batting performance ?
Fine bowling display ?#TeamIndia beat England & win their first warm-up game. ? ?#INDvENG #T20WorldCup?: Getty Images pic.twitter.com/jIBgYFqOjz
— BCCI (@BCCI) October 18, 2021
भारत के ओपनर्स का धमाल
ओपनर इशान किशन और केएल राहुल ने भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए दोनों ने 82 रन की साझेदारी की। केएल राहुल ने 24 गेंदों में 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। नौवें ओवर में राहुल के आउट होने के बाद किशन ने धुआंधार बल्लेबाजी शुरू की और कप्तान विराट कोहली (11) के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 रनों की तेज साझेदारी निभाई।
13वें ओवर में कोहली आउट हुए और उसके बाद 16वें ओवर में इशान किशन 46 गेंदों में 70 रन बनाकर रिटायर्ड हुए। 18वें ओवर में 168 के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव (8) आउट हुए, लेकिन ऋषभ पंत (14 गेंद 29*) ने हार्दिक पांड्या (10 गेंद 12*) के साथ मिलकर एक ओवर पहले टीम को जीत दिला दी।