भारत ने 9वीं बार जीता SAFF चैंपियनशिप का खिताब, फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से हराया

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भारत ने 9वीं बार जीता SAFF चैंपियनशिप का खिताब, फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत ने 9वीं बार SAFF चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। फाइनल में इंडिया ने पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से शिकस्त दी। फुल टाइम तक मैच 1-1 से बराबरी पर रहा। इसके बाद नतीजे के लिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया, जिसमें भारत ने बाजी मार ली।




— Anurag Thakur (@ianuragthakur) July 4, 2023



फाइनल में लालिंन जुवाला चांग्ते ने किया गोल



बेंगलुरु के कांतिरवा स्टेडियम में मंगलवार शाम को फाइनल मैच खेला गया था। भारत की ओर लालिंन जुवाला चांग्ते (38वें) और कुवैत की ओर से शबेव अल खल्दी (14वें) ने गोल किए। कुवैत ने फ्री किक पर गोल करने के मौके भी गंवा दिए।



एक्सट्रा टाइम में भी नहीं हुआ गोल



90 मिनट का मुकाबला 1-1 से बराबर रहा। इसके बाद 30 मिनट का एक्सट्रा टाइम दिया गया, लेकिन उसमें भी कोई गोल नहीं आया। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट के जरिए मैच का नतीजा आया। सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 5-4 से SAFF चैंपियनशिप जीत ली।



पेनल्टी शूटआउट का रोमांच




  • पेनल्टी 1 - भारत के सुनील छेत्री ने गोल किया। स्कोर 1-0


  • पेनल्टी 1 - कुवैत के अब्दुल्ला का शॉट भारत के संधु ने सेव किया। स्कोर 1-0

  • पेनल्टी 2 - भारत के संदेश झिंगन ने गोल दागा। स्कोर 2-0

  • पेनल्टी 2 - कुवैत के फवाज ने गोल किया। स्कोर 2-1

  • पेनल्टी 3 - भारत के चांगते ने टॉप कार्नर पर बॉल मारकर गोल किया। स्कोर 3-1

  • पेनल्टी 3 - कुवैत के अल दाफेरी ने लेफ्ट में गोल किया। स्कोर 3-2

  • पेनल्टी 4 - भारत के उदांता सिंह ने की बॉल गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गई। स्कोर 3-2

  • पेनल्टी 4 - कुवैत के अब्दुल अजीज ने बॉल को टॉप में मारकर गोल किया। स्कोर 3-3

  • पेनल्टी 5 - भारत के सुभाशीष बोस ने टॉप कॉर्नर पर गोल करके बढ़त बनाई। स्कोर 4-3

  • पेनल्टी 5 - कुवैत के अल खल्दी ने बॉटम लेफ्ट कॉर्नर पर गोल दागा। स्कोर 4-4

  • पेनल्टी 6 - भारत के महेश सिंह ने राइट टॉप कॉर्नर पर गोल किया। स्कोर 5-4

  • पेनल्टी 6 - कुवैत के अल इब्राहिम का शॉट भारत के गुरप्रीत सिंह संधु ने सेव किया और भारत जीत गया। फाइनल स्कोर 5-4



  • ये खबर भी पढ़िए..



    अजीत अगरकर बने टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर, स्टिंग ऑपरेशन की वजह से हटाए गए थे चेतन शर्मा



    दूसरे हाफ में नहीं हुआ कोई गोल



    मैच के शुरुआती 15 मिनट में 0-1 से पिछड़ने के बाद चांग्ते 38वें मिनट में गोल करके भारत को बराबरी पर ले आए। मैच के दूसरे हाफ में एक भी गोल नहीं आया। स्कोर 1-1 से बराबर रहा। भारत ने मैच में गोल की तरफ 7 शॉट मारे। वहीं, कुवैत ने 14 शॉट मारे। हालांकि, गोल की तरफ भारत के 4 और कुवैत के 3 शॉट गए। मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया, इसके बावजूद स्कोर 1-1 से बराबर रहा। पेनल्टी शूटआउट में भारत ने जीत हासिल की।


    SAFF Championship India won the SAFF Championship defeated Kuwait in the final Kuwait lost in the penalty shootout SAFF चैंपियनशिप भारत ने जीती SAFF चैंपियनशिप फाइनल में कुवैत को हराया पेनल्टी शूटआउट में कुवैत की हार