स्पोर्ट्स डेस्क. भारत ने 9वीं बार SAFF चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। फाइनल में इंडिया ने पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से शिकस्त दी। फुल टाइम तक मैच 1-1 से बराबरी पर रहा। इसके बाद नतीजे के लिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया, जिसमें भारत ने बाजी मार ली।
We have done it again!
Kudos to the #BlueTigers ⚽️ for holding their nerve in such a gripping encounter with Kuwait in the final & giving a scintillating performance to clinch the #SAFFChampionship ???????? for a record 9️⃣th time.
???????? is thrilled on your victory, keep shining! ????… pic.twitter.com/lxmOzQvspt
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) July 4, 2023
फाइनल में लालिंन जुवाला चांग्ते ने किया गोल
बेंगलुरु के कांतिरवा स्टेडियम में मंगलवार शाम को फाइनल मैच खेला गया था। भारत की ओर लालिंन जुवाला चांग्ते (38वें) और कुवैत की ओर से शबेव अल खल्दी (14वें) ने गोल किए। कुवैत ने फ्री किक पर गोल करने के मौके भी गंवा दिए।
एक्सट्रा टाइम में भी नहीं हुआ गोल
90 मिनट का मुकाबला 1-1 से बराबर रहा। इसके बाद 30 मिनट का एक्सट्रा टाइम दिया गया, लेकिन उसमें भी कोई गोल नहीं आया। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट के जरिए मैच का नतीजा आया। सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 5-4 से SAFF चैंपियनशिप जीत ली।
पेनल्टी शूटआउट का रोमांच
- पेनल्टी 1 - भारत के सुनील छेत्री ने गोल किया। स्कोर 1-0
ये खबर भी पढ़िए..
अजीत अगरकर बने टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर, स्टिंग ऑपरेशन की वजह से हटाए गए थे चेतन शर्मा
दूसरे हाफ में नहीं हुआ कोई गोल
मैच के शुरुआती 15 मिनट में 0-1 से पिछड़ने के बाद चांग्ते 38वें मिनट में गोल करके भारत को बराबरी पर ले आए। मैच के दूसरे हाफ में एक भी गोल नहीं आया। स्कोर 1-1 से बराबर रहा। भारत ने मैच में गोल की तरफ 7 शॉट मारे। वहीं, कुवैत ने 14 शॉट मारे। हालांकि, गोल की तरफ भारत के 4 और कुवैत के 3 शॉट गए। मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया, इसके बावजूद स्कोर 1-1 से बराबर रहा। पेनल्टी शूटआउट में भारत ने जीत हासिल की।