स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया। एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की। भारत ने चौथी बार एशिया कप का खिताब जीता। इंडिया ने पाकिस्तान को ही पीछे छोड़ दिया, जिसके नाम 3 बार एशिया कप का खिताब है।
Sweet Victory ✌️
India win a well fought encounter against arch nemesis Pakistan in the finals of Men's Junior Asia Cup 2023.#HockeyIndia #IndiaKaGame #AsiaCup2023 #GoldToIndianColts#GloryToIndianColts pic.twitter.com/LYcGHypdcW
— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 1, 2023
8 साल बाद खेला गया एशिया कप
ओमान के सालालाह में जूनियर हॉकी एशिया कप खेला गया। 8 साल बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। पिछली बार ये टूर्नामेंट साल 2015 में मलेशिया में खेला गया था। इस पूरे सीजन में भारतीय टीम ने दमदार खेल दिखाया। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में साउथ कोरिया को 9-1 से हराया था। वहीं पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में मलेशिया को 6-2 से हराया था।
भारत ने जीते 4 में से 3 मैच
कप्तान उत्तम सिंह की अगुवाई में भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। ग्रुप-मुकाबलों में भारत ने 4 मैच खेले, जिसमें से 3 में उसे जीत मिली। वहीं एक मैच ड्रॉ रहा।
With the accolades comes the rewards ????
Hockey India rewards the Players and Staff for their fantastic achievement by offering a cash prize of Rs. 2 lakhs for each Player and 1 lakh for each Support Staff of the Junior Men's Hockey Team.#HockeyIndia #IndiaKaGame #AsiaCup2023… pic.twitter.com/U53vOZGLHy
— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 1, 2023
ये खबर भी पढ़िए..
टीम इंडिया ने किए 50 गोल
जूनियर एशिया कप में भारत के ग्रुप में भारत के ग्रुप में पाकिस्तान, थाईलैंड, जापान और चीनी ताइपे की टीमें थीं। भारत ने ग्रुप मैचों में 39 गोल किए, जबकि उसके खिलाफ सिर्फ 2 गोल हुए। भारत ने जूनियर एशिया कप में 50 गोल किए और सिर्फ 4 गोल खाए हैं।