अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, श्वेता सेहरावत प्लेयर ऑफ द मैच

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, श्वेता सेहरावत प्लेयर ऑफ द मैच

स्पोर्ट्स डेस्क. अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने विजयी शुरुआत की है। टीम इंडिया ने ग्रुप-डी के अपने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। साउथ अफ्रीका ने 167 रनों का टारगेट दिया था जिसे टीम इंडिया ने 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। श्वेता सेहरावत प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। भारतीय टीम का दूसरा मैच 16 जनवरी को यूएई से होगा।



श्वेता सेहरावत ने बनाए 92 रन



साउथ अफ्रीका से मिले 167 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 16.3 ओवरों में ही जीत अपने नाम कर ली। टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 170 रन बनाकर मैच जीत लिया। श्वेता सेहरावत ने 92 रनों की पारी खेली। उन्होंने 57 गेंदों में 20 चौकों के साथ 92 रन बनाए। कप्तान शेफाली वर्मा ने 16 गेंदों में 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। साउथ अफ्रीका की सेशनी नायडू, मियाने स्मिथ और मैडिसन लैंड्समैन ने 1-1 विकेट लिया।



कप्तान शेफाली वर्मा का दोहरा प्रदर्शन



भारतीय टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने दोहरा प्रदर्शन किया। पहले उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके बाद जब शेफाली बल्लेबाजी के लिए उतरीं तो उन्होंने 16 गेंदों में 45 रनों की धुआंधार पारी खेली। पावरप्ले में श्वेता सेहरावत के साथ मिलकर शेफाली वर्मा ने 70 रन जोड़े और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। पावरप्ले के आखिरी ओवर में शेफाली ने शेफाली ने 5 चौके और 1 छक्का लगाया।



साउथ अफ्रीका ने बनाए थे 166 रन



बेनोनी के विलोमूर पार्क स्टेडियम में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। साउथ अफ्रीका ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 166 रन बनाए। सिमोन लोरेन्स ने 61 और मैडिसन लैंड्समैन ने 32 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं पार्श्वी चोपड़ा और सोनम यादव को 1-1 विकेट मिला।



ग्रुप-D में टॉप पर टीम इंडिया



भारतीय टीम पहली जीत दर्ज करने के बाद ग्रुप-D में नंबर-1 पर आ गई है। दूसरे नंबर पर यूएई है। इंडिया और यूएई के 2-2 अंक हैं। भारत नेट रनरेट बेहतर होने की वजह से टॉप पर है। वहीं बांग्लादेश की टीम ग्रुप-A में पहले नंबर पर है। श्रीलंका दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर USA और चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है।



ये खबर भी पढ़िए..



13 साल के यश चावडे ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में 508 रन बनाकर रचा इतिहास, 178 गेंदों पर 81 चौके और 18 छक्के मारे



बांग्लादेश ने किया उलटफेर



अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में बड़ा उलफेर हुआ। बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 130 रन बनाए और बांग्लादेश ने 18 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया। दूसरे मैच में यूएई ने स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हराया। तीसरे मैच में श्रीलंका ने USA को शिकस्त दी।

 


Cricket News भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया Under-19 Womens T20 World Cup India beat South Africa India won by 7 wickets Shweta Sehrawat Player of the Match अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप भारत ने 7 विकेट से जीता मैच श्वेता सेहरावत प्येर ऑफ द मैच