स्पोर्ट्स डेस्क. भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हरा दिया है। इस शानदार जीत के साथ ही भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। इस जीत से भारत ने विंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड 13वीं सीरीज फतह की है। वनडे फॉर्मेट में भारती यह अब तक ही सबसे बड़ी जीत है। भारत की ओर से चार अर्धशतक बने।
विंडीज के खिलाफ ओवरऑल दूसरी सबसे बड़ी जीत
रनों के लिहाज देखें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में भारत की वनडे फॉर्मेट में यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले कैरेबियन टीम को 119 रनों से हराया था। यह मुकाबला 27 जुलाई 2022 को पोर्ट ऑफ स्पेन में ही खेला गया था। हालांकि, ओवरऑल टीम इंडिया की विंडीज के खिलाफ रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत 224 रनों की है। यह मुकाबला 29 अक्टूबर 2018 को ही मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला गया था। अब भारत ने 200 रनों से हराया है यानी यह कैरेबियन टीम के खिलाफ भारत की ओवरऑल दूसरी सबसे बड़ी जीत हो गई है।
ये भी पढ़ें...
गिल, संजू, ईशान और पंड्या ने जमाईं हाफ सेंचुरी
यह सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला था, क्योंकि इससे पहले सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी। मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 351 रन बनाए। मैच में टीम की ओर से 4 हाफ सेंचुरी बनीं। स्टार ओपनर शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन वे शतक से चूक गए। गिल ने 92 गेंदों पर 85 रन बनाए। संजू सैमसन ने 41 गेंदों पर 51 रन ठोंस दिए। जबकि ईशान किशन ने 64 गेंदों पर 77 रन बनाए।
अंत में कप्तान हार्दिक पंड्या ने कमाल दिखाया और उन्होंने भी आतिशी अर्धशतक जमाया। पंड्या ने 52 गेंदों पर 70 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से कोई भी गेंदबाज हावी नहीं हो सका। रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट लिए। जबकि अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती और यानिक कारिया के खाते में 1-1 विकेट गया।
भारतीय गेंदबाजों ने भी वेस्टइंडीज पर कहर बरपाया
मुकाबला और सीरीज जीतने के लिए वेस्टइंडीज के सामने 352 रनों का टारगेट था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे मेजबान टीम के बल्लेबाज बिलकुल भी नहीं टिक सके। जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 35.3 ओवर में 151 रन बनाकर ढेर हो गई। मेजबान टीम के लिए गुडाकेश मोती ने 39 और एलिक अथानाज ने 32 रन बनाए। भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि मुकेश कुमार को 3 विकेट मिले। कुलदीप यादव को 2 सफलता मिली। तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को एक विकेट मिला।
टीम इंडिया ने अपने इस रिकॉर्ड को और मजबूत किया
विंडीज के खिलाफ तीसरा वनडे मैच जीतकर भारत ने अपने एक रिकॉर्ड को और ज्यादा मजबूत कर लिया है। साथ ही पाकिस्तान को काफी पीछे छोड़ दिया। यह रिकॉर्ड किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का है। इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अभी भारत के ही नाम है। उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही लगातार सबसे ज्यादा 13 वनडे सीरीज जीती ली हैं। भारत ने इस बार 13वीं सीरीज जीती है। जबकि दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है, जिसने जिम्बाब्वे को लगातार 11 वनडे सीरीज में हराया है।
किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीत का रिकॉर्ड
- 13 भारत बनाम वेस्टइंडीज (2007-2022)
तीसरे वनडे में खेलीं दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ और जेडन सील्स।