NEW DELHI. भारत ने वेस्टइंडीज को विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के करीब पहुंच गई है। केपटाउन के मैदान पर वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 118 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 19वें ओवर में जीत के लिए जरूरी रन हासिल कर लिए। कप्तान हरमनप्रीत कौर और रिचा घोष के बीच 72 रन की अर्धशतकीय साझेदारी ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। कौर ने 33 और रिचा घोष ने 44 रन बनाए। विंडीज टीम की ओर से करिश्मा रामहरक ने दो विकेट लिए। जबकि हेली मैथ्यूज को एक विकेट मिला। यह टीम इंडिया की विंडीज पर लगातार 8वीं टी-20 जीत है। उसे पिछली हार 2016 में विजयवाड़ा में मिली थी।
इस तरह गिरे भारत के विकेट
पहला: करिश्मा रामहरक ने चौथे ओवर की तीसरी बॉल पर स्मृति मंधाना को विकेटकीपर रशदा विलियम्स ने स्टंपिंग किया।
दूसरा: चौथे ओवर की 5वीं बॉल पर हेली मैथ्यूज ने जेमिमा रोड्रिग्ज को कैच एंड बोल्ड किया।
तीसरा: शेफाली बड़ा शॉट खेलना चाहती थीं, लेकिन रामहरक की बॉल पर स्क्वेयर लेग में एफी फ्लेचर को कैच दे बैठीं।
चौथा: 18वें ओवर में हेनरी की बॉल पर कप्तान हरमनप्रीत कौर कैच आउट हुईं।
ये खबर भी पढ़ें...
इस तरह गिरे वेस्टइंडीज के विकेट
पहला: दूसरे ओवर की पहली ही बॉल पर पूजा वस्त्राकर ने हेली मैथ्यूज को रिचा घोष के हाथों कैच कराया।
दूसरा: 14वें ओवर की तीसरी बॉल पर दीप्ति ने कैंपबेल को स्मृति मंधाना के हाथों कैच कराया।
तीसरा: 14वें ओवर की आखिरी बॉल पर दीप्ति ने स्टेफिनी टेलर को एलबीडब्ल्यू कर दिया।
चौथा: 15वें ओवर की दूसरी बॉल पर स्मृति और रिचा ने हेनरी को रनआउट कर दिया।
पांचवां: 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर शबिका को रेणुका सिंह ने बोल्ड किया।
छठा: 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर दीप्ति ने फ्लेचर को बोल्ड किया।
????Milestone Alert ????
A special TON for @Deepti_Sharma06 as she becomes #TeamIndia's leading wicket-taker in T20Is (in women's cricket) ???? ????
Follow the match ▶️ https://t.co/rm4GUZIzSX #T20WorldCup | #INDvWI pic.twitter.com/7GDz93fgEH
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 15, 2023
दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 15 फरवरी, बुधवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया। दीप्ति शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वो कारनामा किया, जो स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाज भी नहीं कर सके हैं। केप टाउन में खेले गए मुकाबले में दीप्ति शर्मा ने अहम समय पर विकेट चटकाए और वेस्टइंडीज को 20 ओवर में 118/6 के स्कोर पर रोकने में मदद की। मैच में दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए और पूनम यादव को पीछे छोड़कर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी। तब उनके 99 विकेट हुए थे।