T20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया पूरी तैयार दिख रही है। वॉर्मअप मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा अंदाज में हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बनाए और जवाब में टीम इंडिया ने सिर्फ एक विकेट गंवाकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। वॉर्मअप मैच में एक बार फिर भारतीय ओपनरों का जलवा देखने को मिला। राहुल-रोहित ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की। राहुल ने 39 रन बनाए और कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में 60 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा। मिचेल मार्श खाता नहीं खोल पाए। वॉर्नर-फिंच भी सस्ते में निपट गए। स्टीव स्मिथ ने 57 रनों की पारी खेली। मैक्सवेल ने भी 37 रन बनाए। वहीं मार्कस स्टोयनिस ने 25 गेंदों में नाबाद 41 रनों की पारी खेली।
भारत की ओपनिंग बल्लेबाजी जबरदस्त
153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा ने जबर्दस्त शुरुआत की। राहुल ने क्रीज पर आते ही अच्छे शॉट्स खेलना शुरू कर दिया। रोहित ने कुछ वक्त लिया लेकिन उसके बाद रोहित ने भी हाफ सेंचुरी जड़ी। राहुल ने 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 39 रन बनाए। तीसरे नंबर पर आए सूर्यकुमार यादव ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। रोहित ने 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 60 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए नाबाद 38 रन बनाए। पंड्या ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। अब भारतीय टीम 24 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में डेविड वॉर्नर को आउट किया और उन्होंने बाद में मिचेल मार्श का भी विकेट लिया। रवींद्र जडेजा ने भी आते ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच को पैवेलियन की राह दिखा दी। ऑस्ट्रेलियाई टीम को मुश्किल से उबारा स्टीव स्मिथ और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। स्टीव स्मिथ संभलकर खेलते दिखे लेकिन मैक्सवेल ने अपने ही अंदाज में खेलते रहे।
मैक्सवेल जब खतरनाक साबित हो रहे थे तो राहुल चाहर ने उन्हें बोल्ड कर भारतीय टीम को वापसी दिलाई। हालांकि इसके बाद मार्कस स्टोयॉनिस ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 150 के पार पहुंचाया। स्टीव स्मिथ 48 गेंदों में 57 रन बनाकर भुवनेश्वर का शिकार हुए वहीं स्टोयॉनिस ने एक छक्का और चार चौकों की सहायता से 41 रन बनाए। खास बात ये है कि स्टोयॉनिस ने वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की।