स्पोर्ट्स डेस्क. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत ने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने श्रीलंका को 317 रनों से हराया। टीम इंडिया ने 3 वनडे की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दी। भारत ने 391 रनों का टारगेट दिया था और श्रीलंका को 73 रनों पर ढेर कर दिया। भारत ने वनडे में सबसे बड़ी जीत के मामले में न्यूजीलैंड के 15 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 2008 में 290 रनों से शिकस्त दी थी। विराट कोहली मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।
???????????????????????????? ???????????? ???????? ???????????????????????? ???????? ???????????????? ???????? ????????????????!#TeamIndia register a comprehensive victory by 3️⃣1️⃣7️⃣ runs and seal the @mastercardindia #INDvSL ODI series 3️⃣-0️⃣ ????????
Scorecard ▶️ https://t.co/q4nA9Ff9Q2……… pic.twitter.com/FYpWkPLPJA
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
विराट, गिल और सिराज रहे मैच के हीरो
भारत की जीत के हीरे विराट कोहली, शुभमन गिल और सिराज रहे। विराट ने 166 रनों की नाबाद पारी खेली। विराट ने करियर का 74वां और वनडे का 46वां शतक लगाया। शुभमन गिल ने 116 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 390 रनों का विशाल टारगेट सेट किया था। श्रीलंकाई टीम 22 ओवर में 9 विकेट पर 73 रन ही बना सका। मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट चटकाए।
Another one bites the dust! ????@mdsirajofficial gets his FOURTH wicket with a beauty of a delivery!
Follow the match ▶️ https://t.co/q4nA9Ff9Q2… #TeamIndia | #INDvSL | @mastercardindia pic.twitter.com/VmLaxzxa99
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
भारत ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
भारत ने तीसरा वनडे जीतने के साथ ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया। टीम इंडिया किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाली टीम बन गई है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड बनाया। श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 96 वनडे जीत लिए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 वनडे जीते हैं।
विराट कोहली ने तोड़ा जयवर्धने का रिकॉर्ड
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने तीसरे वनडे में श्रीलंका के जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली 63 रन बनाते ही वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। जयवर्धने के नाम 448 वनडे में 12 हजार 650 रन हैं। वहीं विराट कोहली 268 वनडे में 12 हजार 754 रन बना चुके हैं। तीसरे वनडे में विराट ने वनडे करियर का 46वां शतक जड़ दिया। विराट कोहली का 2023 में ये दूसरा शतक है। पहले वनडे में विराट ने शतकीय पारी खेली थी। विराट कोहली ने 74वां इंटरनेशनल शतक लगाया।
श्रीलंका से 23 साल पुराना हिसाब चुकता
साल 2000 में टीम इंडिया को वनडे में श्रीलंका ने 245 रनों से शिकस्त दी थी। उस मैच में सनथ जयसूर्या ने 189 रन बनाए थे। श्रीलंका ने 299 रनों का टारगेट दिया था और भारतीय टीम 54 रनों पर ढेर हो गई थी। आज भारत ने श्रीलंका को सबसे बड़ी हार थमा दी है।