KOLKATA. टीम इंडिया के फॉस्ट बॉलर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शीर्ष कोर्ट में हसीन जहां ने कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील की है। हसीन जहां ने शीर्ष अदालत में 2 मई याचिका दायर की है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने स्थानीय अदालत द्वारा जारी शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगाने की हसीन जहां की याचिका खारिज कर दी थी। हाईकोर्ट ने 28 मार्च 2023 को सेशन कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा था। हाईकोर्ट के इसी फैसले को शमी की वाइफ ने चुनौती दी है।
शमी की वाइफ के आरोप
हसीन जहां ने अपने वकील दीपक प्रकाश, नचिकेता वाजपेयी और दिव्यांगना मलिक वाजपेयी के जरिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। इसमें पहले की तरह आरोप लगाया गया है कि शमी उनसे दहेज की मांग करते थे। इसके अलावा हसीन ने शमी पर वेश्याओं के साथ अवैध संबंध रखने का भी आरोप लगाया है। हसीन का दावा है कि शमी ने टीम इंडिया के दौरों के दौरान होटल के कमरों में ऐसा किया। हसीन का ये भी कहना है कि शमी आज तक ऐसा कर रहे हैं।
ऐसे चली शमी के खिलाफ कार्रवाई
याचिका के अनुसार, 29 अगस्त 2019 को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (अलीपुर) ने शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। शमी ने आदेश को सेशंस कोर्ट में चुनौती दी, जिसने 9 सितंबर 2019 को गिरफ्तारी वारंट और आपराधिक केस की कार्रवाई पर रोक लगा दी। इसके बाद शमी की पत्नी ने कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया, लेकिन हाईकोर्ट से उनके पक्ष में कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ। अब हसीन ने हाईकोर्ट के फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
शमी की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में चिंता जताई कि कानून में मशहूर हस्तियों के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं है। विशेष रूप से, इस मामले में पिछले 4 साल से ट्रायल आगे नहीं बढ़ा है। शमी इस समय आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं और अगले महीने इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए जाने वाले हैं।