28 साल बाद श्रीलंका का क्लीन स्वीप, घर में जीती 15वीं सीरीज

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
28 साल बाद श्रीलंका का क्लीन स्वीप, घर में जीती 15वीं सीरीज

स्पोर्ट्स डेस्क. वनडे, टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी रोहित शर्मा की कप्तानी का शानदार आगाज हुआ है। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली ही टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का क्लीन स्वीप कर दिया। बेंगलुरू टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने श्रीलंका को 238 रनों के भारी-भरकम अंतर से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने एक बेहतरीन शतक जमाया, लेकिन 447 का लक्ष्य हासिल करने में टीम असफल रही। जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन से सामने श्रीलंकाई टीम ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी।  



भारत की ओर से मिले 447 रनों के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंकाई टीम 208 रनों पर ढेर हो गई। भारत के लिए दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 3 और अश्विन ने 4 विकेट चटकाए। अक्षर पटेल को 2 और जडेजा को 1 विकेट मिला। भारत ने मोहाली टेस्ट भी 222 रनों से अपने नाम किया था और इस तरह उसने टेस्ट सीरीज में 2-0 से श्रीलंका का सफाया कर दिया। 



बेहतरीन बॉलिंग अटैक: भारत की जीत की सबसे बड़ी वजह उसकी बेहतरीन गेंदबाजी यूनिट ही रही। जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा मोहम्मद शमी की बेहतरीन गेंदबाजी ने श्रीलंका को चारों खाने चित कर दिया। बुमराह और जडेजा ने 10-10 विकेट हासिल किए। 



पंत-अय्यर ने दिखाया दम: भारत के दो युवा बल्लेबाजों श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया। मोहाली के बाद बेंगलुरू की मुश्किल पिच पर भी दोनों बल्लेबाजों ने कमाल बल्लेबाजी की। अय्यर ने 62 की औसत से 186 रन बनाए और पंत ने 61.66 की औसत से 185 रन ठोके। दोनों बल्लेबाजों ने 2-2 अर्धशतक लगाए। 



लगातार 15वीं सीरीज जीता भारत: घरेलू मैदानों पर भारतीय टीम की ये लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीत है। भारत ने पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी। उस समय महेंद्र सिंह धोनी टीम के कैप्टन थे। उसके बाद से अब तक भारतीय टीम कोई घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। आज तक किसी भी टीम ने अपने घरेलू मैदानों पर इतनी सीरीज नहीं जीती हैं।


rohit sharma Jasprit Bumrah Rishabh Pant ind vs sri lanka india vs sri lanka भारत बनाम श्रीलंका ind vs sl ind vs sl test ind vs sl live score shreyas iyer india vs sri lanka test sl vs ind