भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर पर 21 महीने का बैन, डोप टेस्ट में फेल, उत्तेजक दवा हाइजेनामाइन लेने की दोषी

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर पर 21 महीने का बैन, डोप टेस्ट में फेल, उत्तेजक दवा हाइजेनामाइन लेने की दोषी

NEW DELHI. भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर पर कार्रवाई हुई है। इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (ITA) ने पाया कि दीपा ने प्रतिबंधित पदार्थ हाइजेनामाइन का सेवन किया था। टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद दीपा को 21 महीने के लिए अयोग्य करार दे दिया और प्रतिबंध लगा दिया गया। 




— ANI (@ANI) February 4, 2023



क्या है हाइजेनामाइन?



अमेरिकी एंटी-डोपिंग एजेंसी (USADA) के अनुसार, हाइजेनामाइन (Higenamine) एक सामान्य उत्तेजक के रूप में काम करता है। इसे वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) ने 2017 में बैन पदार्थों की लिस्ट में जोड़ा था। हाइजेनामाइन एक दमा-विरोधी के रूप में काम कर सकता है। यह कार्डियोटोनिक भी हो सकता है यानी ये कार्डियक आउटपुट बढ़ाने के लिए हृदय गति को तेज करता है।



दीपा ने रियो ओलंपिक में पहचान बनाई थी



त्रिपुरा की दीपा करमाकर भारत की टॉप जिमनास्ट में से एक हैं। 2016 के रियो ओलंपिक में वे चौथे स्थान पर रहीं थीं। इसके बाद 2018 में उन्होंने तुर्की के मर्सिन में एफआईजी आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स वर्ल्ड चैलेंज कप के वाल्ट कॉम्पिटीशन में गोल्ड मेडल जीता था। ऐसा उपलब्धि हासिल करने वाली वे भारत की पहली जिमनास्ट बनीं थीं। 



एमपी एथलेटिक्स अकादमी के पोल वॉल्टर पर ​भी 2 साल का बेन



मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में संचालित मध्यप्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी का पोल वॉल्ट का खिलाड़ी अवनीश कुमार पृथ्वीपाल भी स्टेरॉयड लेने के मामले में पकड़ा गया है। उस पर दो साल का बैन लगाया गया है यानी अब अवनीश दो साल तक किसी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले सकेगा। अवनीश करीब एक साल से एकेडमी में है और बाहरी खिलाड़ियों को मिलने वाले 20% कोटे से भर्ती हुआ है। अवनीश मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।



वाडा (वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी) से जारी इस सूची में दुनियाभर के करीब आधा सैकड़ा खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। जिसमें भारत के करीब 22 खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। भारत में इसका काम नाडा (नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ) करती है। 6 जनवरी 2023 को जारी सूची में पहलवान दीपक पूनिया, कृतिका जामवाल, गुरुमीत सिंह के अलावा मध्यप्रदेश एथलेटिक्स अकादमी के अवनीश कुमार सहित एथलेटिक्स के कई खिलाड़ियों पर बैन लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक, अवनीश के स्टेरॉयड लेने मामले में दोषी पाए जाने के बाद मैनेजमेट उस पर एकेडमी छोड़कर जाने का दबाव बना रहा है। इसकी पूरी संभावना है कि अब अवनीश कुछ दिनों का ही मेहमान है।


Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ Action on Gymnast Deepa Karmakar Deepa Karmakar Ban ITA action on Deepa Karmakar जिमनास्ट दीपा करमाकर पर एक्शन दीपा करमाकर पर बैन आईटीए की दीपा करमाकर पर कार्रवाई