जूनियर विमेंस हॉकी एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, जापान को 1-0 से हराया; वर्ल्ड कप के लिए भी किया क्वालिफाई

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
जूनियर विमेंस हॉकी एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, जापान को 1-0 से हराया; वर्ल्ड कप के लिए भी किया क्वालिफाई

स्पोर्ट्स डेस्क. जूनियर विमेंस हॉकी टीम ने एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में इंडिया ने जापान को 1-0 से हराया। इस मैच में एकमात्र गोल सुनीता टोपो ने 47वें मिनट में गोल किया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। एशिया कप के फाइनल में इंडिया का मुकाबला कोरिया से होगा।




— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 10, 2023



29 नवंबर से शुरू होगा जूनियर विमेंस हॉकी वर्ल्ड कप



जूनियर विमेंस हॉकी वर्ल्ड कप 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक चिली में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है।



एशिया कप की लीग स्टेज में टॉप पर रही टीम इंडिया



टीम इंडिया एशिया कप की लीग स्टेज में टॉप पर रही। 4 मैचों में से भारत ने 3 मैच जीते थे और एक मैच ड्रॉ रहा था। टीम इंडिया ने पहले ही मैच में उज्बेकिस्तान को 22-0 के बड़े अंतर से हराया था। वहीं दूसरे मैच में मलेशिया को 2-1 से हराया था। इंडिया ने तीसरा मैच कोरिया के साथ ड्रॉ खेला था। वहीं आखिरी मैच में चीनी ताइपे को 11-0 से शिकस्त दी थी।



ये खबर भी पढ़िए..



फुटबॉलर बेकहम की टीम के साथ मेसी का करार, अमेरिका के मेजर लीग सॉकर की टीम इंटर मियामी की जर्सी में खेलते दिखेंगे



एशिया कप में 10 टीमें हुईं शामिल



11 जून तक चलने वाले एशिया कप में 10 टीमों ने हिस्सा लिया। टीम इंडिया के साथ ही 4 अन्य टीमों को वर्ल्ड रैंकिंग के आधार पर अंडर-21 हॉकी टूर्नामेंट में सीधी एंट्री मिली थी। इसमें चीन, जापान, कोरिया और मलेशिया की टीम ने सीधे क्वालिफाई किया था। वहीं बाकी 5 टीमें हॉन्गकॉन्ग, चीनी ताइपे, उज्बेकिस्तान, इंडोनेशिया और कजाकिस्तान ने पिछले साल अक्टूबर में खेले गए महिला जूनियर कप के लिए क्वालिफाई किया था।


भारत ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया भारत ने जापान को हराया जूनियर विमेंस हॉकी एशिया कप के फाइनल में भारत जूनियर विमेंस हॉकी एशिया कप India qualified for the World Cup india in the final of Junior Womens Hockey Asia Cup India defeated Japan Junior Womens Hockey Asia Cup