स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया ने साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री कर ली है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। दोनों टीमें फुल टाइम तक एक भी गोल नहीं कर सकी थीं। इसके बाद रिजल्ट के लिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लेना पड़ा।
???????? 0 (2) - 0 (4) ????????
Our #SAFFChampionship2023 semifinal was a proper nail-biter ????????
???? Relive the penalty shootout ft. @GurpreetGK’s heroics and watch the full match highlights on our YouTube channel ???????? https://t.co/mKV5xjVjRb #LBNIND ⚔️ #BlueTigers ???? #IndianFootball ⚽️ pic.twitter.com/2NJ6VXX0bE
— Indian Football Team (@IndianFootball) July 1, 2023
एक्स्ट्रा टाइम में भी नहीं हुआ गोल
भारत और लेबनान के बीच दूसरे सेमीफाइनल में फुल टाइम के बाद 30 मिनट के एक्सट्रा टाइम में भी कोई गोल नहीं कर सकीं। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट से मैच का रिजल्ट निकला।
पेनल्टी शूटआउट का रोमांच
- पेनल्टी 1 - भारत से सुनील छेत्री ने गोल किया और टीम को बढ़त दिलाई। स्कोर 1-0
भारत ने लेबनान को इस महीने में दूसरी बार हराया
टीम इंडिया ने लेबनान को इस महीने में दूसरी बार हराया। भारत ने जून में इंटरकॉन्टिनेंटल कप के फाइनल में लेबनान को शिकस्त देकर खिताब जीता था।
ये खबर भी पढ़िए..
4 जुलाई को फाइनल मुकाबला
SAFF चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 4 जुलाई को होगा। भारत और कुवैत आमने-सामने होंगे। कुवैत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराकर फाइनल में एंट्री की थी। भारत ने सबसे ज्यादा 8 बार SAFF चैंपियनशिप जीती है। भारत की नजरें 9वें खिताब पर होंगी।