SAFF फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा भारत, पेनल्टी शूटआउट में लेबनान को 4-2 से हराया; 4 जुलाई को कुवैत से भिड़ेगा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
SAFF फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा भारत, पेनल्टी शूटआउट में लेबनान को 4-2 से हराया; 4 जुलाई को कुवैत से भिड़ेगा

स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया ने साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री कर ली है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। दोनों टीमें फुल टाइम तक एक भी गोल नहीं कर सकी थीं। इसके बाद रिजल्ट के लिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लेना पड़ा।







— Indian Football Team (@IndianFootball) July 1, 2023





एक्स्ट्रा टाइम में भी नहीं हुआ गोल





भारत और लेबनान के बीच दूसरे सेमीफाइनल में फुल टाइम के बाद 30 मिनट के एक्सट्रा टाइम में भी कोई गोल नहीं कर सकीं। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट से मैच का रिजल्ट निकला।





पेनल्टी शूटआउट का रोमांच







  • पेनल्टी 1 - भारत से सुनील छेत्री ने गोल किया और टीम को बढ़त दिलाई। स्कोर 1-0



  • पेनल्टी 2 - लेबनान के हसन माटुक गोल करने से चूके। स्कोर 1-0


  • पेनल्टी 3 - भारत के अनवरी अली ने गोल किया, स्कोर 2-0


  • पेनल्टी 4 - लेबनान के वालिद ने गोल किया, स्कोर 2-1


  • पेनल्टी 5 - भारत के महेश सिंह ने गोल किया। स्कोर 3-1


  • पेनल्टी 6 - लेबनान से मोहम्मद सादिक ने गोल दागा। स्कोर 3-2


  • पेनल्टी 7 - भारत से उदांता सिंह ने चौथी पेनल्टी ली और गोल कर दिया। स्कोर 4-2


  • पेनल्टी 8 - लेबनान के खली बादेर ने शॉट लगाया, गोलकीपर गुरिंदर संधु ने बेहतरीन सेव किया। स्कोर 4-2






  • भारत ने लेबनान को इस महीने में दूसरी बार हराया





    टीम इंडिया ने लेबनान को इस महीने में दूसरी बार हराया। भारत ने जून में इंटरकॉन्टिनेंटल कप के फाइनल में लेबनान को शिकस्त देकर खिताब जीता था।





    ये खबर भी पढ़िए..





    टीम इंडिया की जर्सी पर लिखा दिखेगा ड्रीम-11, मुख्य स्पॉन्सर होगी गेमिंग कंपनी; 358 करोड़ में 3 साल के लिए हुई डील





    4 जुलाई को फाइनल मुकाबला





    SAFF चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 4 जुलाई को होगा। भारत और कुवैत आमने-सामने होंगे। कुवैत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराकर फाइनल में एंट्री की थी। भारत ने सबसे ज्यादा 8 बार SAFF चैंपियनशिप जीती है। भारत की नजरें 9वें खिताब पर होंगी।



    Team India टीम इंडिया SAFF Football Championship India beat Lebanon Final on 4th July भारत ने लेबनान को हराया 4 जुलाई को फाइनल