न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत, सेहरावत ने 10 चौकों की मदद से 45 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत, सेहरावत ने 10 चौकों की मदद से 45 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए

NEW DELHI. भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। 27 जनवरी, शुक्रवार को पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। अब फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की विजेता टीम से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को शाम 5:15 बजे से पोचेस्ट्रूम में ही होगा।




— ICC (@ICC) January 27, 2023



भारतीय को मिला था 108 रन का टारगेट



भारतीय टीम को जीत के लिए 108 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 14.2 ओवरों में हासिल किया। श्वेता सेहरावत ने एक बार फिर दमदार खेल दिखाते हुए 45 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल थे। वहीं सौम्या तिवारी ने 22 रनों की पारी खेली। हालांकि कप्तान शेफाली वर्मा इस मैच में कमाल नहीं दिखा पाईं और उनके बल्ले से केवल 10 रन निकले। 



ये खबर भी पढ़ें...






ऐसे गिरे भारत के विकेट



पहला: चौथे ओवर की तीसरी बॉल पर कप्तान शेफाली वर्मा को ब्राउनिंग ने प्लिमर के हाथों कैच कराया।



दूसरा : 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर ब्राउनिंग ने सौम्या तिवारी को बोल्ड कर दिया।



ऐसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट



पहला: दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर मन्नत ने एना ब्राउनिंग को पहले स्लिप में सौम्या तिवारी के हाथों कैच कराया।



दूसरा : तीता साधु ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर एमा मैकलियोड को LBW कर दिया।



तीसरा : पार्शवी चोपड़ा ने 7वें ओवर की 5वीं बॉल पर इजाबेल गेज को LBW किया।



चौथा: पार्शवी चोपड़ा ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान इजी शार्प को ऋषिता बसु के हाथों कैच कराया।



पांचवां : ​​​​​​पार्शवी चोपड़ा ने 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर एमा इरविन को ऋषिता बसु के हाथों कैच कराया।



छठा : केट इरविन को शेफाली वर्मा ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर मन्नत कश्यप के हाथों कैच कराया।



सातवां : जॉर्जिया प्लिमर को अर्चना देवी ने 17वें ओवर की 5वीं बॉल पर चोपड़ा के हाथों कैच कराया।



आठवां : पेड लोगेनबर्ग रन आउट हो गईं। उन्हें बसु ने चलता किया।



नौवां : पारी की आखिरी बॉल पर केली नाइट को श्वेता सहरावत ने रन आउट किया।



प्लेइंग-11



भारत : शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, जी तृषा, ऋचा घोष (wk), ऋषिता बसु, तीता साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव।



न्यूजीलैंड : एमा मैकलियोड, एना ब्राउनिंग, जॉर्जिया प्लिमर, इसाबेला गेज़ (wk), इज़ी शार्प (c), एमा इरविन, केट इरविन, पेड लोगेनबर्ग, नताहसा कोडायरे, केली नाइट, अबीगैल हॉटन।


semi-final match सेमीफाइनल मुकाबला Under-19 Women T20 World Cup beat New Zealand by 8 wickets Shweta Sehrawat scored 61 runs अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया श्वेता सेहरावत ने 61 रन बनाए