भारत तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया से 21 रनों से हारा, चार साल बाद घर में 1-2 से गंवाई सीरीज, कोहली की फिफ्टी नहीं आई काम

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
भारत तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया से 21 रनों से हारा, चार साल बाद घर में 1-2 से गंवाई सीरीज, कोहली की फिफ्टी नहीं आई काम

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में वनडे सीरीज 1-2 से गंवा दी है। टीम को तीसरे वनडे में कंगारुओं ने 21 रन से हराया है। 22 मार्च, बुधवार को चेपॉक मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 269 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय बल्लेबाज 49.1 ओवर में 248 रन ही बना सके। कुलदीप आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए, जबकि मोहम्मद सिराज नाबाद रहे







— ICC (@ICC) March 22, 2023





चार साल बाद घर में गंवाई सीरीज





विराट कोहली ने 54 और हार्दिक पंड्या ने 40 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जाम्पा ने चार खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं एश्टन एगर को भी दो सफलताएं हासिल हुईं। भारत ने चार सालों बाद अपने घर पर वनडे सीरीज गंवाया है।





ये खबर भी पढ़ें...











भारत के विकेट इस तरह गिरे







  • पहला: 10वें ओवर की पहली बॉल पर शॉन एबॉर्ट ने रोहित शर्मा को स्क्वेयर लेग पर मिचेल स्टार्क के हाथों कैच कराया।



  • दूसरा: 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर एडम जंपा ने शुभमन गिल को LBW कर दिया।


  • तीसरा : 28वें ओवर की 5वीं बॉल पर जंपा ने राहुल को एबॉल के हाथों कैच कराया।


  • चौथा: 29वें ओवर की 5वीं बॉल पर अक्षर पटेल रनआउट हो गए।


  • पांचवां : विराट कोहली को एश्टर्न एगर ने वार्नर के हाथों कैच कराया।


  • छठा: सूर्यकुमार यादव को एगर ने बोल्ड कर दिया।


  • सातवां : 44वें ओवर की चौथी बॉल पर जंपा ने पंड्या को स्मिथ के हाथों कैच कराया।


  • आठवां: 46वें ओवर की पहली बॉल जंपा ने जडेजा को स्टोइनिस के हाथों कैच कराया।


  • नौवां: 48वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने शमी को बोल्ड कर दिया।


  • दसवां : 50वें ओवर की पहली बॉल पर कुलदीप यादव रनआउट हो गए।






  • ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट







    • पहला: 11वें ओवर की 5वीं बॉल पर हार्दिक पंड्या ने ट्रेविस हेड को कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया।



  • दूसरा: 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर पंड्या ने स्टीव स्मिथ को केएल राहुल के हाथों कैच कराया।


  • तीसरा: 15वें ओवर की तीसरी बॉल पर पंड्या ने मार्श को बोल्ड कर दिया।


  • चौथा: 25वें ओवर की तीसरी बॉल पर कुलदीप ने वार्नर को पंड्या के हाथों कैच कराया।


  • पांचवां : 29वें ओवर की पहली बॉल पर कुलदीप यादव ने मार्नस लाबुशेन को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।


  • छठा : अक्षर पटेल ने मार्कस स्टोयनिस को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।


  • सातवां : कुलदीप यादव ने एलेक्स कैरी को बोल्ड कर दिया।


  • आठवां : शॉन एबॉट को अक्षर पटेल ने बोल्ड कर दिया।


  • नौवां : एश्टर्न एगर को सिराज ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया।


  • दसवां : मिचेल स्टार्क को मोहम्मद सिराज ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया।




  • Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ India-Australia match भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच India lost by 21 runs ODI series भारत 21 रन से हारा वनडे सीरीज