स्पोर्ट्स डेस्क. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में वनडे सीरीज 1-2 से गंवा दी है। टीम को तीसरे वनडे में कंगारुओं ने 21 रन से हराया है। 22 मार्च, बुधवार को चेपॉक मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 269 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय बल्लेबाज 49.1 ओवर में 248 रन ही बना सके। कुलदीप आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए, जबकि मोहम्मद सिराज नाबाद रहे
What a game ????
Australia clinch the decider in Chennai to bag the ODI series 2-1 ????#INDvAUS | ????: https://t.co/ugxHxHyT1z pic.twitter.com/5kU9WRDiYP
— ICC (@ICC) March 22, 2023
चार साल बाद घर में गंवाई सीरीज
विराट कोहली ने 54 और हार्दिक पंड्या ने 40 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जाम्पा ने चार खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं एश्टन एगर को भी दो सफलताएं हासिल हुईं। भारत ने चार सालों बाद अपने घर पर वनडे सीरीज गंवाया है।
ये खबर भी पढ़ें...
भारत के विकेट इस तरह गिरे
- पहला: 10वें ओवर की पहली बॉल पर शॉन एबॉर्ट ने रोहित शर्मा को स्क्वेयर लेग पर मिचेल स्टार्क के हाथों कैच कराया।
ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
- पहला: 11वें ओवर की 5वीं बॉल पर हार्दिक पंड्या ने ट्रेविस हेड को कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया।