स्पोर्ट्स डेस्क. टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत को बुरी तरह हराकर इंग्लैंड फाइनल में पहुंच गया। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ही मैच जिता ले गए। टीम इंडिया की गेंदबाजी में पूरे मैच में दम ही नहीं दिखा। भारत ने इंग्लैंड को 169 रनों का टारगेट दिया था जिसे इंग्लैंड ने 16 ओवर में ही हासिल कर लिया। अब 13 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सेमीफाइनल में 47 गेंदों पर नाबाद 86 रन बनाने वाले एलेक्स हेल्स मैन ऑफ द मैच रहे। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी 49 गेंदों में नाबाद 80 रनों की पारी खेली।
हेल्स और बटलर ने बीच 170 रनों की पार्टनरशिप
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स के बीच 170 रनों की साझेदारी हुई। हेल्स ने 86 और बटलर ने 80 रन बनाए। दोनों ने सिर्फ 16 ओवर में ही अपनी टीम को मैच जिता दिया। एलेक्स हेल्स मैन ऑफ द मैच रहे।
गेंदबाजों का बेदम प्रदर्शन
भारत के गेंदबाज सेमीफाइनल में बुरी तरह पिटे। मैच में एक पल के लिए भी भारतीय गेंदबाज हावी नहीं हो सके।
- मोहम्मद शमी ने 3 ओवर में 39 रन दिए।
भारत ने दिया था 169 रनों का टारगेट
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने गेंदबाजी का फैसला किया था। राहुल ने पहली बॉल पर चौका जमाया लेकिन उनका बल्ला ज्यादा नहीं बोला। वे 5 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली और रोहित ने टीम को संभाला। रोहित 27 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 10 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों में 50 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों में 63 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। हार्दिक 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हिट विकेट हो गए। भारत ने 20 ओवर में 168 रन बनाए।