/sootr/media/post_banners/4f1e3371fe19f4d4ea2f4d6de7d373ca06e62677a7fa0f3700ddc3d2bb0948b8.jpeg)
DELHI. शिखर धवन की सेना को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में वापसी करनी है तो आज यानी 9 अक्टूबर को होने वाले दूसरे मुकाबले में न सिर्फ अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी, बल्कि क्षेत्ररक्षण के साथ-साथ अंतिम ओवरों में विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना होगा। लखनऊ में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया की हार का कारण खराब फील्डिंग और अंतिम ओवर में खराब गेंदबाजी रही। मैच में भारतीय टीम ने पांच आसान कैच टपकाए, जिस कारण दक्षिण अफ्रीका की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही। भारतीय टीम को अपनी इस कमजोरी से पार पाना होगा।
सबसे ज्यादा वनडे हारने वाली टीम बनेगी इंडिया?
टीम इंडिया अगर रांची में होने वाला मुकाबला गंवा देती है, तो यह उसकी वनडे फॉर्मेट में एक ऐतिहासिक हार होगी। टीम इंडिया ने अभी तक कुल 1012 वनडे मैच खेले हैं, जो किसी भी टीम द्वारा खेले गए सबसे ज्यादा वनडे मैच हैं। इनमें टीम इंडिया ने 529 में जीत हासिल की है, जबकि 433 मैच में उसे हार मिली है। टीम इंडिया के 9 मैच टाई हुए हैं, जबकि 41 में कोई नतीजा नहीं निकला है। यानी अगर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाला दूसरा वनडे मैच हार जाती है, तो वह संयुक्त रूप से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन जाएगी. यानी यह ऐसी रिकॉर्ड है जो कोई भी टीम अपने नाम नहीं करना चाहेगी.
सबसे ज्यादा वनडे हारने वाली टीम
- श्रीलंका- 434
सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाली टीम
- ऑस्ट्रेलिया- 589
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और आवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका: यानेमन मलान, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, हेनरिच क्लासेन, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी और तबरेज शम्सी।