AHMEDABAD. अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट के खत्म होने से पहले भारत के लिए अच्छी खबर आई। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला होगा। श्रीलंका की न्यूजीलैंड के हाथों हार ने भारत को ये मौका दे दिया। अब भारत, ऑस्ट्रेलिया से 7 से 11 जून को लंदन के द ओवल ग्राउंड पर भिड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी के लिए पहले ही क्वालिफाई कर लिया था। टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने हराया था।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में टीम इंडिया
भारत ने इस चैंपियनशिप में कुल 18 मैच खेले, इनमें 10 में जीत और 5 में हार मिली, जबकि 3 टेस्ट ड्रॉ रहे। भारत पॉइंट टेबिल में नंबर-2 पर रहा, जबकि ऑस्ट्रेलिया 19 मैच में 11 जीत के साथ नंबर-1 पर रहा। हर टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में 6-6 सीरीज खेलनी थीं, जिसमें 3 अपने घर में और 3 विदेश में थीं।
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हराया और भारत WTC के फाइनल में पहुंच गया
इंदौर टेस्ट में भारत को मिली हार ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के समीकरण को दिलचस्प बना दिया था। टीम इंडिया को फाइनल के टिकट के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ा। इंदौर टेस्ट में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया की जगह पक्की हुई, लेकिन भारत फाइनल में पहुंचेगा या नहीं, श्रीलंका-न्यूजीलैंड के टेस्ट मैच पर टिक गई। श्रीलंका अभी न्यूजीलैंड में दो टेस्ट की सीरीज खेल रहा है, उसे फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज को 2-0 से जीतना था, जिसमें वह नाकाम रहा।
कमाल की बात ये रही कि भारत पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंचा था, तब उसे न्यूजीलैंड ने हराया था। अब दूसरी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत पहुंचा है और इस बार न्यूजीलैंड की वजह से ही यह संभव हुआ है। अगर न्यूजीलैंड यह मैच हार जाता तो टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना मुश्किल था।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में भारतीय टीम का परफॉर्मेंस
- इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज 2-2 से बराबर रही।
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की पॉइंट टेबल
- 1. ऑस्ट्रेलिया- 68.52 जीत प्रतिशत, 11 जीत, 3 हार, 4 ड्रॉ
कब और होगा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप-2023 का फाइनल?
टीमें- भारत -ऑस्ट्रेलिया
तारीख- 7 से 11 जून, 2023
जगह- द ओवल, लंदन
रिजर्व डे- 12 जून