वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को, अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में 5 अक्टूबर को इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच से आगाज

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को, अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में 5 अक्टूबर को इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच से आगाज

स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी हो गया है। आईसीसी ने मंगलवार (27 जून) को मुंबई में एक मीडिया ब्रीफिंग में वर्ल्ड कप शेड्यूल का ऐलान किया। 46 दिन तक चलने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मुकाबले से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा, एशिया के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस इवेंट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) सचिव जय शाह और श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन इवेंट में पहुंच चुके हैं।



इन 10 जगह खेले जाएंगे मुकाबले



वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले 12 शहरों में खेले जा सकते हैं। जिसमें अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम), बेंगलुरु (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम), चेन्नई (एमए चिदम्बरम स्टेडियम), दिल्ली (अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम), धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम), गुवाहाटी (असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम), हैदराबाद (राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, उप्पल), कोलकाता (ईडन गार्डन), लखनऊ (इकाना क्रिकेट स्टेडियम), मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम) और राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) शामिल हैं।



टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा



टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा और तीन नॉकआउट सहित 48 मैच खेले जाएंगे। भारत पहली बार पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले, भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ मिलकर इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है।



10 टीमें ले रही हैं हिस्सा



इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें भाग लेंगी। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए होस्ट भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने सीधे तौर पर क्वालिफाई किया है। अब बाकी दो टीमें क्वालिफायर राउंड से आएंगी।



इस दिन भारत खेलेगा अपना पहला मैच



पहला मुकाबला 2019 की चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। मेजबान भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में पांच बार के विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान से भिड़ंत होगी।



भारत का मुकाबला









तारीख  


     बनाम





  8 अक्टूबर


    भारत और ऑस्ट्रेलिया (चेन्नई)





  11 अक्टूबर


    भारत और अफगानिस्तान (दिल्ली)





  15 अक्टूबर  


    भारत और पाकिस्तान (अहमदाबाद)





  19 अक्टूबर 


   भारत और बांग्लादेश (पुणे)





  22 अक्टूबर 


   भारत और न्यूजीलैंड (धर्मशाला)





  29 अक्टूबर


   भारत और इंग्लैंड (लखनऊ)





  2 नवंबर  


   भारत और क्वालिफायर-2 (मुंबई)





  5 नवंबर    


  भारत और साउथ अफ्रीका (कोलकाता)





 11 नवंबर  


   भारत और क्वालिफायर-1 (बैंगलोर)





 


 






15 अक्टूबर को भारत-पाक की होगी भिड़ंत



भारतीय टीम अपने मुकाबले क्रमश: चेन्‍नई, दिल्‍ली, अहमदाबाद, पुणे, धर्मशाला, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता और बैंगलोर में खेलेगी। वहीं, पाकिस्तान अपने मैच हैदराबाद, अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई और कोलकाता में खेलेगा। पाकिस्तान 6 अक्टूबर को अपने अभियान की शुरुआत करेगा।



1975 में खेला गया था वनडे वर्ल्ड कप का पहला मैच 




  • पहली बार वनडे वर्ल्ड कप साल 1975 में खेला गया। 7 जून 1975 को इंग्लैंड और भारत के बीच वनडे वर्ल्ड कप का पहला मैच खेला गया। लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 202 रन से हराया।


  • लॉर्ड्स स्टेडियम में 21 जून 1975 को पहले वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराकर खिताब जीता। साल 1983 तक वनडे वर्ल्ड कप 60-60 ओवर का होता था। 1987 से टूर्नामेंट 50-50 ओवर का होने लगा।

  • ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है, उसने 5 बार वर्ल्ड कप जीता। भारत, वेस्टइंडीज 2-2 बार चैंपियन बने। इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान ने 1-1 बार खिताब जीता। भारत 1983 और 2011 में ट्रॉफी जीता था।


  • Cricket News क्रिकेट न्यूज Cricket ODI World Cup Indo-Pak match on October 15 World Cup starts on October 5 opening match England-New Zealand क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप भारत पाक मैच 15 अक्टूबर को वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को शुरुआती मैच इंग्लैंड-न्यूजीलैंड