स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का मुकाबला आज ( 2 सितंबर) को श्रीलंका के कैंडी शहर में खेला जाएगा। इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। चार साल बाद भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे फॉर्मेट में कोई मैच खेला जाएगा। पहले वनडे एशिया कप में 2018 में और वनडे फॉर्मेट में चार साल पहले 2019 के विश्व कप में आपस में टकराए थे।
चार साल बाद भारत-पाकिस्तान वनडे आज
एशिया कप 2023 में आज भारत-पाकिस्तान की टीम चार साल बाद आमने सामने होंगी। जानकारी के मुताबिक कैंडी शहर में बारिश की 80 प्रतिशत संभावना है। भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले जोरदार मुकाबले के लिए स्टेडियम में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।
एशिया कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग
भारत vs पाकिस्तान एशिया कप 2023 ग्रुप ए मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर किया जाएगा।
दोनों टीमें कुछ इस तरह
- टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कैप्टन), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, , केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, , कुलदीप यादव,, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल। बैकअप- संजू सैमसन।