BHOPAL. आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के आखिरी दिन भारत की सिफ्ट कौर समरा ने अपना पहला व्यक्तिगत विश्व कप पदक जीता। मेडिकल की छात्रा और मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन भारत की सिफ्ट ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3P) में शीर्ष-आठ रैंकिंग राउंड में 403.9 स्कोर कर कांस्य पदक हासिल किया। महिलाओं के 3पी इवेंट में चीन की झांग क्यूनग्यू ने स्वर्ण पदक मुकाबले में चेक गणराज्य की अनीता ब्राबकोवा को 16-8 से हराया।
मानिनी कौशिक मामूली अंतर से चूकी
भारत की मानिनी कौशिक क्वालिफिकेशन में मामूली अंतर से चूक गईं। 584 अंक के साथ नौवें स्थान पर रहीं। जबकि अंजुम मोदगिल 583 अंक के साथ कुल मिलाकर 13वें स्थान पर रहीं। मैदान में दो अन्य भारतीय, श्रियांका सदांगी और आशी चैकसे, जो केवल रैंकिंग अंक के लिए खेल रहे थे, ने क्रमशः 582 और 581 का स्कोर बनाया।
ये खबर भी पढ़ें...
क्रिस्टियन 21 हिट्स के साथ तीसरे स्थान पर रहे
पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में चीन के झांग जूमिंग ने 40-शॉट आठ-श्रंखला पदक मैच में 35 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। जबकि टोक्यो ओलंपिक फाइनलिस्ट और काहिरा विश्व रजत पदक विजेता फ्रांस के क्लेमेंट बेसागुएट ने 34 हिट के साथ रजत पदक जीता। क्रिस्टियन 21 हिट्स के साथ तीसरे स्थान पर रहे। भारत के विजयवीर सिद्धू रैंकिंग दौर में 581 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रहे। अनीश भानवाला 581 अंक के साथ 10वे, अंकुर गोयल 574 के साथ 14वें स्थान पर रहे। भावेश शेखावत ने 578 और मनदीप सिंह ने 575 अंक हासिल किए।
चीन और भारत के पदक
आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग चैंपियनशिप में चीन ने आठ स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक कुल 12 पदकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। जबकि भारत एक स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य कुल 7 पदक के साथ दूसरे और जर्मनी एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक कुल तीन पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
सीएम की पत्नी ने खिलाड़ियों को दिए पदक
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर स्पेशल ओलंपिक भारत की अध्यक्षा डॉ. मल्लिका नडडा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खेल और युवा कल्याण मंत्रीयशोधरा राजे सिंधिया ने सभी टेक्निकल ऑफिशियल, जूरी के सदस्यों और एनआरएआई के सदस्यों को सफल आयोजन की बधाई दी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
No comment yet
मप्र के सीहोर में बनेगी पंचायत-3, सचिव जी, प्रधान जी और उप प्रधान के साथ पूरी टीम शूटिंग करने पहुंची
अशोकनगर में दिग्विजय बोले- सिंधिया कांग्रेस में आए तो मैं विरोध करूंगा, विधायकों की संपत्ति की जांच होगी
उज्जैन महाकाल लोक का नंदी द्वार का कलश टूटकर गिरा, बाल-बाल बचे श्रद्धालु, वीडियो वायरल
इंदौर ईडी ने भूमाफिया मद्दा की पत्नी के साथ बिल्डर और पार्टनरों से की घंटों पूछताछ, लेन-देन का हिसाब मांगा
विदिशा में कर्मचारियों के अकाउंट में एक साथ पहुंचा 2 महीने का वेतन, विभाग ने कहा- गलती हुई, एक महीने का वेतन लेंगे वापस