सुनील कुमार ने डेकाथलॉन में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, मध्यप्रदेश की बुशरा खान ने दक्षिण कोरिया में जीता सिल्वर मेडल

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
सुनील कुमार ने डेकाथलॉन में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, मध्यप्रदेश की बुशरा खान ने दक्षिण कोरिया में जीता सिल्वर मेडल

स्पोर्ट्स डेस्क. मध्यप्रदेश (सीहोर) की बुशरा खान ने एशियन अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 3000 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता है, वहीं सुनील कुमार ने भारत के लिए डेकाथलॉन में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। यह चैंपियनशिप दक्षिण कोरिया के येचियोन में चल रही है। मंगलवार (6 जून) को स्पर्धा का तीसरा दिन था। अब तक भारत चार गोल्ड समेत 14 मेडल लेकर टैली में तीसरे स्थान पर है।



सुनील एथलेटिक्स चैंपियनशिप के डेकाथलॉन में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए। चैंपियनशिप के तीसरे दिन सुनील 7003 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर रहे।



एथलीट कृष्ण कुमार जीत चुके हैं ब्रॉन्ज मेडल



चैंपियनशिप के इतिहास में डेकाथलॉन इवेंट में भारत का यह दूसरा ही मेडल है। इससे पहले साल 2016 में भारत के लिए पहली बार किसी भारतीय एथलीट ने मेडल जीता था। एथलीट कृष्ण कुमार ने 2016 में 6551 पॉइंट के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता था।



मेडल टैली में भारत तीसरे नंबर पर




publive-image

मध्यप्रदेश की बुशरा खान 3000 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीतने के बाद।




publive-image



चैंपियनशिप के इस सीजन का आज यानी 6 जून को तीसरा दिन था। सुनील के इस गोल्ड के बाद मेडल टैली में भारत के कुल 14 मेडल हो गए हैं। भारतीय टीम के हिस्से में 4 गोल्ड, 5 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल हैं। भारतीय टीम टेबल में तीसरे नंबर पर है।

जापान कुल 17 पदक के साथ पहले और चीन 14 पदक के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत और चीन के बराबर 14-14 मेडल हैं, लेकिन चीन के आठ गोल्ड होने के नाते वो दूसरे नंबर पर है।



publive-image



विमेंस लॉन्ग जंप में पूजा ने सिल्वर जीता



तीसरे दिन (6 जून) पूजा ने विमेंस लॉन्ग जंप में 1.82 मीटर की छलांग लगाकर रजत पदक जीता, जबकि बुशरा खान ने महिलाओं की 3000 मीटर दौड़ में सिल्वर पदक हासिल किया। महिलाओं की चार गुणा 100 मीटर रिले में भारत ने 45.36 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक हासिल किया।



चैंपियन का यह 20वां एडिशन है, इसकी शुरुआत 1986 से हुई थी। इस साल चैंपियनशिप में भारत के 45 खिलाड़ी हिस्सा इस रहें हैं।



डेकाथलॉन क्या है?



डेकाथलॉन एक इवेंट है, जिसमें ट्रैक और फील्ड दोनों इवेंट शामिल होते हैं। डेकाथलॉन में केवल पुरुष हिस्सा लेते हैं। डेकाथलॉन में एथलेटिक्स के कुल 10 इवेंट्स शामिल होते हैं। जो पांच-पांच की संख्या में दो दिन में आयोजित किए जाते हैं।

इसमें पहले दिन 100 मीटर, लॉन्ग जंप, शॉटपुट, हाई जंप और 400 मीटर का इवेंट, जबकि दूसरे दिन 110 मीटर हर्डल्स, डिस्कस थ्रो, पोल वॉल्ट, भाला फेंक और 1500 मीटर का इवेंट आयोजित होता है। बता दें महिलाओं के लिए हेप्टाथलॉन होता है। जिसमें सात इवेंट शामिल होते हैं।


सुनील कुमार एशियन अंडर20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप दक्षिण कोरिया येचियोन Indian Athletics Team Sunil Kumar Asian Under-20 Athletics Championships South Korea Yecheon भारतीय एथलेटिक टीम