/sootr/media/post_banners/3dede71b569da6a78332f8801f371fd08112229bbfe3569aaf4dc7fc7ef551cf.png)
इंडिया-इंग्लैंड के बीच चल रहे 5 दिवसीय मैच का तीसरा दिन खत्म हो चुका है। इसमें इंग्लैंड आगे रहा, भारत को इंग्लैंड ने 364 रन का टारगेट दिया। इंग्लैंड 27 रन से आगे रहा। इंग्लैंड टीम तीसरे दिन में मैच पर पूरी तरह बढ़त बनाने में कामयाब रही, तो वहीं विराट और टीम के हाथ से जीत फिसलती हुई नजर आ रही है। सीरीज में बढ़त पाने के लिए भारतीय टीम को चौथे दिन सूझबूझ से काम करना होगा।
पहले सेशन में देना होगा दबाव
तीसरे दिन हुए मैच में इंग्लैंड (England) ने बल्लेबाजी चुनी जिसके बाद उन्होंने 10 विकेट के नुकसान पर 391 रन बनाए हैं। इसके साथ ही 27 रन की बढ़त भी हासिल की है। अगर भारत को बड़ी लीड हासिल करनी है तो पहले सेशन में विकेट बचाए रखना होगा। साथ ही तेजी से रन बनाने पर ध्यान देना होगा क्योंकि अगर ओपनिंग जोड़ी अगर ठीक प्रदर्शन नहीं कर पाई तो भारत के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है।
दिग्गजों से उम्मीदें
इंडिया की ओपनिंग जोड़ी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रही है लेकिन भारत का टॉप और मिडिल ऑर्डर टीम की सबसे बड़ी कमजोरी है। दिग्गज बल्लेबाज लगातार आउट ऑफ फॉर्म दिखाई दे रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
टीम के कप्तान विराट कोहली भी अब तक अर्धशतक भी नहीं लगा पाए हैं। ऐसे में खेल के चौथे दिन दिग्गजों को अपनी फॉर्म में वापसी करना होगा। यदि भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज लय में वापसी नहीं कर सके तो लॉर्ड्स (Lords) में जीत हासिल करना मुश्किल होगा।