भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच आज, ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होगा मुकाबला

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच आज पहला टी20 मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने वाली है। यह मैच ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है।

Advertisment
author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच आज होने वाला पहला टी20 मैच क्रिकेट फैंस के लिए बहुत रोमांचक होने वाला है। ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मुकाबला इस नए स्टेडियम का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा, जो स्थानीय दर्शकों के लिए एक खास अनुभव होगा।

बांग्लादेश पर भारत की शानदार बढ़त

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 14 टी20 मैचों में से 13 में जीत हासिल की है। जबकि बांग्लादेश को भारत के खिलाफ एकमात्र जीत साल 2019 में मिली थी। ऐसे में भारत की टीम इस मैच में जीत की दावेदारी पेश करेगी। वहीं पिच के बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन घरेलू टी20 लीग में अच्छे स्कोर देखने को मिले हैं। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि बल्लेबाजों के लिए यहां अच्छी पिच हो सकती है। गौरतलब है कि बैक इंजरी की वजह से ऑलराउंडर शिवम दुबे टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

सूर्यकुमार पर होगी नजर

आज के मुकाबले में युवा कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर की रणनीति पर सबकी नजरें होंगी। दर्शकों की मौजूदगी और बांग्लादेश पर दबाव निश्चित रूप से खेल के रोमांच को बढ़ाएगा। आशा है कि यह मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव बनेगा।

ये भी खबर पढ़िए... भारत-बांग्लादेश मैच का विरोध, बंद का आह्वान, जेल के लिए तैयार महासभा, ग्वालियर की छवि खराब नही होने देंगे- एसपी

पहले टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग-11 

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

पहले टी20 में बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11

तंजीम हसन साकिब, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास (विकेटकीपर),  तौहीद हृदोय, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान।

भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20- ग्वालियर- 6 अक्टूबर
दूसरा टी20- दिल्ली- 9 अक्टूबर
तीसरा टी20- हैदराबाद- 12 अक्टूबर
बता दें कि ये तीनों टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

हर्षित राणा, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह,  जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, मयंक यादव, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई,अभिषेक शर्मा।

टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेशी टीम

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब और रकीबुल हसन।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

ग्वालियर मध्य प्रदेश टी20 मैच बांग्लादेश Youth Team Madhav Rao Scindia Cricket Stadium श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम टीम इंडिया Bangladesh Team India गौतम गंभीर एमपी न्यूज एमपी न्यूज हिंदी क्रिकेट न्यूज T20 match सूर्यकुमार यादव कप्तानी