भारत और इंग्लैंड के बीच 10 सितंबर से खेले जाने वाला पांचवां टेस्ट रद्द हो गया है। ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले मैच को पहले 2 दिन के लिए टाल दिया गया था। इसकी वजह टीम इंडिया के फिजियो योगेश परमार का कोरोना पॉजिटिव होना है। मैच को लेकर इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ECB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच लगातार बातचीत चल रही थी। यह टेस्ट इस सीरीज का आखिरी मैच था। भारत फिलहाल 2-1 से आगे है। सीरीज कौन जीता, इसका फैसला फिलहाल अटका हुआ है।पिछले मैच (4th Test) में भारतीय टीम ने 157 रन से जीत हासिल की थी। इससे पहले हुए कोरोना टेस्ट में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी कोरोना निगेटिव आए थे।
इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने कन्फर्म किया
— England Cricket (@englandcricket) September 10, 2021
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बयान जारी कर कहा कि भारतीय टीम अपने खिलाड़ियों को मैदान पर उतारने को तैयार नहीं है। ECB का कहना है कि बीसीसीआई के साथ हुई बातचीत के बाद ओल्ड ट्रैफोर्ड में होने वाले मैच को रद्द कर दिया गया है।
वजह कोई रही हो, ओल्ड ट्रैफर्ड भारत के लिए लकी
मैनचेस्टर का यह मैदान भारतीय टीम के लिए हमेशा से भाग्यशाली रहा है। भारत ने यहां पिछले 10 टेस्ट में 8 मैचों में जीत हासिल की है। 1 मैच में हारी मिली थी और एक ड्रॉ रहा था। इस बार यहां खेले जाने वाला टेस्ट कोरोना के चलते रद्द हो गया, लिहाजा भारत को 2-1 से टेस्ट में जीत मिली।
रवि शास्त्री समेत कई लोग हैं कोरोना संक्रमित
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना संक्रमित हैं। उनके अलावा टीम के फीजियो नितिन पटेल, असिस्टेंट फीजियो योगेश परमार समेत गेंदबाजी कोच भरत अरुण भी कोरोना पॉजिटिव हैं। शास्त्री ओवल टेस्ट के दौरान कोरोना की जद में आए थे।