IND vs ENG: भारत की पहली पारी में 191 रनों पर सिमटी, इंग्लैंड का स्कोर 53/3

author-image
एडिट
New Update
IND vs ENG: भारत की पहली पारी में 191 रनों पर सिमटी, इंग्लैंड का स्कोर 53/3

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच द ओवल में चौथा टेस्ट मैच खेला गया। मैच में टॉस इंग्लैंड ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले दिन भारतीय टीम 191 रन की पारी पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म हो जाने तक तीन विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए।

शार्दुल ठाकुर ने बनाए सबसे ज्यादा रन

शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। इसके बाद कप्तान  कोहली 50 रनों में सिमट गए। मैच में केएल राहुल और  रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। साथ ही चेतेश्वर पुजारा और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला भी नहीं चल पाया। पुजारा 4 तो रहाणे 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।  इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके वहीं ऑली रॉबिन्सन ने 3, एंडरसन और क्रेग ओवरटन ने 1-1 विकेट गिराए।

इंग्लैंड ने गवाए 3 विकेट

इंग्लैंड ने 53 रन बनाकर 3 विकेट गवाए। 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर उमेश यादव ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (21) को पेविलयन का रास्ता दिलाकर बड़ी सफलता दिलाई। जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म हो जाने तक तीन विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं। डेविड मलान 26 और क्रेग ओवरटन 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड अभी भी भारत से 138 रन पीछे है।

अगस्त खबर august news news today News update न्यूज अपडेट द सूत्र The Sootr Digital Media india vs england test series fourth day result