/sootr/media/post_banners/1f1e3d72a778ff8badcfa08606a75522c003db5656260accad72033991825af8.jpeg)
स्पोर्ट्स डेस्क. टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से हरा दिया। टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ये दूसरी जीत है। भारत ने नीदरलैंड को 180 रनों का टारगेट दिया था लेकिन नीदरलैंड की टीम 123 रन ही बना सकी। रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने फिफ्टी लगाई। सूर्यकुमार यादव मैन ऑफ द मैच रहे। भारत का अगला मैच 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका से होगा।
Three half-centuries and a collective bowling performance ????????
India strode to a fine victory at the SCG against Netherlands in the #T20WorldCup ???????? #NEDvIND Report ????????https://t.co/FTQlqaxSjx
— ICC (@ICC) October 27, 2022
टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी
Accuracy from Axar!
We can reveal that this wicket from Axar Patel is one of the moments that could be featured in your @0xFanCraze Crictos of the Game packs from Netherlands v India.
Grab your pack from https://t.co/8TpUHbQikC to own iconic moments from every game. pic.twitter.com/3yOXiXvhsf
— ICC (@ICC) October 27, 2022
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम को भुवनेश्वर कुमार ने पहला झटका दिया। 11 रनों पर नीदरलैंड का पहला विकेट गिरा। मैक्स को अक्षर पटेल ने बोल्ड करके दूसरा झटका दिया। बास डी लीडे ने 16 और अकेरमैन 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नीदरलैंड के एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और नीदरलैंड की टीम 20 ओवर 9 विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी। भुवनेश्वर, अर्शदीप, अश्विन और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए। शमी ने एक विकेट चटकाया।
रोहित, कोहली और सूर्यकुमार ने जड़े अर्धशतक
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 179 रन बनाए। विराट कोहली ने 44 गेंदों में 62 और सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली। केएल राहुल सिर्फ 9 रनों पर पैवेलियन लौट गए। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में राहुल 4 रन ही बना सके थे। रोहित ने अपने इंटरनेशनल टी-20 करियर की 29वीं फिफ्टी लगाई। राहुल के आउट होने के बाद कोहली और रोहित के बीच 56 गेंदों में 73 रनों की साझेदारी हुई। रोहित को फ्रेड क्लासेन ने आउट किया। इसके बाद तो कोहली और सूर्यकुमार ने तूफानी बल्लेबाजी की और भारत को 179 रनों तक पहुंचाया। कोहली और सूर्यकुमार के बीच टी-20 में ये चौथी 50 प्लस रनों की साझेदारी रही।