स्पोर्ट्स डेस्क. एशिया कप में पाकिस्तान के सामने टीम इंडिया 50 ओवर भी टिक नहीं सकी। भारत 48.5 ओवर में 266 रन पर ऑलआउट हो गया। हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए। ईशान किशन ने 82 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रन बनाने हैं। मैच में बार-बार बारिश खलल डाल रही है। बारिश की वजह से मैच रुका हुआ है।
फ्लॉप रहा भारत का टॉप ऑर्डर
SHAHEEN YOU BEAUTY
Inject this in my veins. This is Pak vs Ind ????????#ShaheenShahAfridi I #INDvPAK I #AsiaCup2023 I #ShaheenAfridi pic.twitter.com/bhUEGzzxhi
— Ahmad (@ahmad_haii2) September 2, 2023
भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा 11, विराट 4, श्रेयस अय्यर 14 और शुभमन गिल 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या और ईशान किशन ने भारत की पारी को संभाला।
ईशान-पांड्या की रिकॉर्ड साझेदारी
भारत के टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने अच्छी बल्लेबाजी की। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 141 गेंदों में 138 रन जोड़े। ईशान 82 रन बनाकर आउट हुए। ये एशिया कप में 5वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। हार्दिक-ईशान ने युवराज-द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। युवराज-द्रविड़ ने 2004 में श्रीलंका के खिलाफ 133 रन की पार्टनरशिप की थी।
बारिश की वजह से ओवर कम हुए तो क्या होगा ?
- अगर 45 ओवर का मैच होगा तो पाकिस्तान को 254 रन का टारगेट मिलेगा।