टी-20 वर्ल्ड कप (T20 Worldcup) में आज भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच मैच खेला गया है। इस मैच में पाकिस्तान के ओपनर्स ने इतिहास बदल दिया है। पाकिस्तान ने 29 साल बाद वर्ल्डकप में इंडिया हराया है। टॉस हारकर बैटिंग के लिए उतरी कोहली एंड कंपनी की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद राहुल और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी सस्ते में आउट हो गए। हालांकि, कप्तान कोहली (Virat Kohli) और पंत की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान के सामने 152 रन का टारगेट खड़ा। टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने ऐतहासिक जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने इस मैच में इंडिया को 10 विकेट से हराया। दोनों ओपनर्स मैदान में भारतीय गेंजबाजों के लिए मिस्ट्री बन गए थे।
पाकिस्तान के ओपनर्स का धमाल
पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्डकप के इतिहास में 29 साल में पहली बार भारत को हराया है। ओपनिंग करने के लिए उतरे कप्तान बाबर और रिजवान के सामने टीम इंडिया के गेंजबाज विकेट के लिए तरस गए। दोनों ओपनर्स ने मैच फिनिश किया। बाबर ने 68 रन की पारी खेली। जबकि रिजवान ने 79 रन बनाए। पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने शानदार बॉलिंग की। उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए।
बाबर और रिजवान की फिफ्टी पूरी
भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए हैं। दोनों ओपनर्स के बीच 118 रन की पार्टनरशिप पूरी हो गई है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर और रिजवान ने फिफ्टी पूरी कर ली है।
बुमराह के ओवर में 9 रन
पाकिस्तान ने बगैर किसी नुकसान के 11 ओवर में 80 रन बना लिए है। बुमराह ने ओवर में कुछ अच्छी यॉर्कर मारी लेकिन पाकिस्तान के ओपनर्स को फंसा नहीं पाए।
? overs done.
The Pakistan openers have timed the chase well, with the score at 71/0. #T20WorldCup | #INDvPAK | https://t.co/UqPKN2ouME pic.twitter.com/9P3q1w4Cer
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 24, 2021
भारत के लिए मुश्किल बढ़ी
पाकिस्तान के दोनों ओपनर टिके हुए हैं। उनके बीच 71 रन की पार्टनरशिप हो गई है। 10 ओवर में बगैर किसी नुकसान के पाकिस्तान ने 71 रन बना लिए हैं।
बाबर-रिजवान के बीच साझेदारी
पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने 62 रन की साझेदारी कर ली है। भारत को मैच में वापस आने के लिए इन दोनों को आउट करना होगा। बाबर 28 और रिजवान 32 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
पहला पॉवरप्ले खत्म
मैच का पहला पॉवरप्ले खत्म हो गया है। पाकिस्तान बगैर किसी नुकसान के 6 ओवर में 43 रन बना लिए है। कप्तान बाबर और रिजवान क्रीज पर है। 7 वां ओवर फेंकने के लिए कप्तान ने जडेजा को बुलाया है।
5 ओवर में 35 रन
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 4वें ओवर में पाकिस्तान की टीम पर दवाब बनाया था। लेकिन शमी के पांचवे ओवर में दो चौकों की मदद से पाकिस्तान ने 35 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान के दोनों ओपनर क्रीज पर है।
तीन ओवर में 22 रन
8:45 पाकिस्तान को बाबर और रिजवान ने अच्छी शुरुआत दी है। दोनों ने तीन ओवर में कोई विकेट नहीं गिरने दिया है। पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 22 रन है।
पहले ओवर में PAK ने बनाए 10 रन
8: 37 ओपनिंग के लिए पाकिस्तान के कप्तान बाबर औजम और रिजवान उतरी। टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर ने ओवर की शुरुआत की। पहले ओवर में पाकिस्तान ने रिजवान के एक छक्के और एक चौके की बदौलत 10 रन बनाए।
भारत ने 151 रन बनाए
भारत ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार 5 रन और मोहम्मद शमी 0 पर नाबाद रहे। टीम ने आखिरी ओवर में 7 रन बनाए। पाकिस्तान को जीत के लिए 152 रन की जरूरत है।
विराट कोहली आउट
9:09 विराट कोहली 49 गेंदों पर 57 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। कोहली को शाहीन आफरीदी ने मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट कराया। क्रीज पर हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार खेल रहे हैं।
विराट कोहली का अर्द्धशतक
कप्तान विराट कोहली ने इस बड़े अवसर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए पचास रन पूरे कर लिए है। विराट कोहली ने 45 गेंदों पर यह अर्धशतक पूरा किया है, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा।
The Indian skipper leading from the front on the big occasion ?#T20WorldCup | #INDvPAK | https://t.co/UqPKN2ouME pic.twitter.com/NllRDJMH9a
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 24, 2021
वाह वाह कोहली
20:55 कोहली ने हसन अली को पारी के 16वें ओवर में बनाया निशाना, 2 चौके जड़े। दूसरी गेंद पर फाइन लेग दिशा में शॉट से गेंद को बाउंड्री के पार भेजा और फिर चौथी गेंद पर दर्शनीय कवर ड्राइव मारा। भारत ने 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 110 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 46 और रवींद्र जडेजा 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
भारत के 100 रन पूरे
8:48 इंडियन टीम ने 15 ओवर में 100 रन बना लिए है। कप्तान कोहली 37 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं। उनके साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज जडेजा क्रीज पर है।
1⃣0⃣0⃣ up for #TeamIndia!? ?
Captain @imVkohli going steady. ? ?#T20WorldCup #INDvPAK
Follow the match ▶️ https://t.co/eNq46RHDCQ pic.twitter.com/xhmWQNJJWg
— BCCI (@BCCI) October 24, 2021
14 ओवर में 96-4
8:44 जडेजा आईपीएल के दौरान शानदार फॉर्म में थे। 14 ओवर में भारत ने चार विकेट गंवाकर 96 रन बना लिए हैं। कोहली 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
पंत की धाकड़ पारी का अंत
8: 39 ऋषभ पंत 39 रन बनाकर आउट हो गए। भारत ने 13 ओवर में 87-4 रन बना लिए है। क्रीज पर जडेजा और कोहली खेल रहे हैं।
8: 34 11 ओवर में भारत ने 66 रन बना लिए है। कोहली 26 गेंद में 28 रन बनाकर क्रीज पर है। साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज 23 गेंद पर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।
11 ओवर में 66-3
8: 28 11 ओवर में भारत ने 66 रन बना लिए है। कोहली 26 गेंद में 28 रन बनाकर क्रीज पर है। साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज 23 गेंद पर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।
10 ओवर में 63/3
8: 20 10 ओवर में भारत का स्कोर 63 रन पर 3 विकेट है। कप्तान कोहली 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। जबकि पंत 18 रन बनाकर क्रीज पर है। कोहली अभी संभलकर खेल रहे हैं। जबकि पंत शॉट्स मारने की फिराक में है। इस ओवर में 8 रन बने।
7 ओवर में 39/3
20:11 7वां ओवर- शादाब खान के इस ओवर में कुल 3 ही रन बने। भारत ने 7 ओवर में 3 विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली 20 और ऋषभ पंत 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
सूर्यकुमार यादव आउट
भारत का तीसरा विकेट 31 रन के स्कोर पर गिर गया है। छठे ओवर की चौथी गेंद पर सूर्यकुमार यादव (11) को हसन अली ने विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट कराया। कोहली और ऋषभ पंत फिलहाल क्रीज पर हैं।
5 ओवर में 30/2
5 ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 30 रन है। सूर्यकुमार यादव 11 और विराट कोहली 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों ही खिलाड़ी टच में दिखाई दे रहे हैं। दोनों बैट्लमैन एक-एक छक्का मार चुके हैं।
भारत का स्कोर - 21/2
चार ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 21 रन है। सूर्यकुमार यादव 11 और विराट कोहली 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
लोकेश राहुल आउट
तीसरे ओवर की पहली गेंद पर भारत को एक और झटका लगा है. केएल राहुल (3) को शाहीन आफरीदी ने बोल्ड कर दिया है. भारत का स्कोर - 6/2. कोहली और सूर्यकुमार फिलहाल क्रीज पर हैं।
भारत को पहला झटका
पहले ओवर की 5वीं गेंद पर भारत को पहला झटका लगा है। रोहित शर्मा (0) को शाहीन आफरीदी ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। पहले ओवर के बाद भारत 1/1. कोहली और राहुल फिलहाल क्रीज पर है।
प्लेइंग 11
India Playing XI : रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह
Pakistan Playing XI : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी