स्पोर्ट्स डेस्क. विराट कोहली के 74वें शतक के दम पर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 390 रनों का विशाल टारगेट खड़ा किया। भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 390 रन बनाए। विराट कोहली ने नाबाद 166 रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने वनडे में सबसे ज्यादा रनों के मामले में जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब वनडे में सबसे ज्यादा रनों के मामले में विराट कोहली पांचवें नंबर पर आ गए हैं।
Virat Kohli was utterly glorious ???? ???? as he creamed 1⃣6⃣6⃣* and was our top performer from the first innings of the third #INDvSL ODI ???? ????
A summary of his stunning batting display ???? #TeamIndia pic.twitter.com/SWrC5Oanhg
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
विराट कोहली ने तोड़ा जयवर्धने का रिकॉर्ड
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने तीसरे वनडे में श्रीलंका के जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली 63 रन बनाते ही वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। जयवर्धने के नाम 448 वनडे में 12 हजार 650 रन हैं। वहीं विराट कोहली 268 वनडे में 12 हजार 754 रन बना चुके हैं।
विराट ने लगाया वनडे करियर का 46वां शतक
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। रोहित के 42 रन पर आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे। वे काफी कॉन्फिडेंट दिखाई दे रहे थे। कोहली ने बेहतरीन शॉट्स खेले और वनडे करियर का 46वां शतक जड़ दिया। विराट कोहली का 2023 में ये दूसरा शतक है। पहले वनडे में विराट ने शतकीय पारी खेली थी।
रोहित-गिल ने की 95 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। दोनों ने 92 गेंदों का सामना किया। साझेदारी में रोहित ने 49 गेंदों में 42 और गिल ने 43 गेंदों पर 45 रन बनाए। रोहित शर्मा 42 रन बनाकर आउट हुए।