भारत और वेस्टइंडीज (India vs west indies) के बीच आज दूसरा टी-20 मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में रोहित एंड कंपनी ने विंडीज को 8 रन से हराया। आखिरी ओवर की आखिरी 4 गेंदों में 4 छक्के की जरूरत थी, लेकिन हर्षल पटेल पर रॉवमेन पॉवेल और कायरन पोलार्ड कोई कारनामा नहीं दिखा पाए। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 186 रन का टारगेट खड़ा किया था। जवाब में विंडीज टीम 3 विकेट पर 178 रन ही बना सकी। इस तरह से टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
टीम इंडिया की पारी: इससे पहले विराट कोहली और ऋषभ पंत के अर्धशतकों की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट पर 186 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। कोहली ने 41 गेंदों पर 52 रन जबकि पंत ने 28 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए। इन दोनों ने समान रन बनाने के साथ समान सात-सात चौके और एक-एक छक्का भी लगाया। पंत ने वेंकटेश अय्यर (18 गेंदों पर 33 रन, चार चौके, एक छक्का) के साथ पांचवें विकेट के लिए 35 गेंदों पर 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा (19) और आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले इशान किशन (2) कोई कमाल नहीं दिखा सके। वेस्टइंडीज की तरफ से रोस्टन चेज ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए।
Rishabh Pant is adjudged Man of the Match for his brilliant knock of 52* off 28 deliveries ????????@Paytm #INDvWI pic.twitter.com/qiXIn8l1Up
— BCCI (@BCCI) February 18, 2022
वेस्टइंडीज की पारी: जवाब में बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने सलामी बल्लेबाज काइल मैयर्स का विकेट गंवाया। वह 9 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद ब्रेंडन किंग भी 22 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। यहां से निकोलस पूरन और रॉवमैन पॉवेल ने मोर्चा संभालते हुए तेज बल्लेबाजी की। दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे करते हुए भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा दी। दोनों ने मिलकर शतकीय भागीदारी की। इस बीच निकोलस पूरन 41 गेंद में 62 रन बनाकर आउट हुए और यह साझेदारी टूट गई। हालांकि तब तक स्कोर 159 रन तक पहुंच गया था। 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने 4 रन खर्च कर पूरन को आउट करते हुए टीम इंडिया की वापसी कराई। अंतिम ओवर में वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 25 रन की दरकार थी। हालांकि रॉबमैन पॉवेल ने लगातार दो छक्के जड़ते हुए जीत की उम्मीद जगाई थी लेकिन हर्षल पटेल ने ओवर निकाल दिया।
Congratulations to West Indies Skipper @KieronPollard55, who is all set to play his 100th T20 International.@Paytm #INDvWI pic.twitter.com/DVe1qt0ADJ
— BCCI (@BCCI) February 18, 2022
भारत (प्लेइंग XI): ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल।
वेस्टइंडीज (प्लेइंग XI): ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, ओडियन स्मिथ, शेल्डन कॉट्रेल।