स्पोर्ट्स डेस्क. विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी। ग्रुप-A के लीग मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 114 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 125 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 99 रन ही बना सकी। वहीं साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
England win by a record margin!
That’s quite the way to warm up for the semi-finals ????
Follow LIVE ????: https://t.co/rjc6gQaLPF#ENGvPAK | #T20WorldCup | #TurnItUp pic.twitter.com/DHgu03m8B7
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 21, 2023
पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत
इंग्लैंड और पाकिस्तान के मैच के रिजल्ट के बाद ये तय हो गया कि सेमीफाइनल में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी। ग्रुप-A में टॉप पर रही ऑस्ट्रेलिया के साथ ग्रुप-B में दूसरे नंबर पर रही टीम इंडिया का मैच होगा।
दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टक्कर
इंग्लैंड ग्रुप-B में टॉप पर रहा। सेमीफाइनल में इंग्लैंड का मैच ग्रुप-A में दूसरे नंबर पर रही साउथ अफ्रीका से होगा। साउथ अफ्रीका ने आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया।
साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया
It was comfortable in the end for South Africa.
Laura Wolvaardt and Tazmin Brits have chased it down ✨
????: https://t.co/msNoaXB4Ri#SAvBAN | #T20WorldCup | #TurnItUp pic.twitter.com/FcV33hL6XN
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 21, 2023
South Africa are through to the semi-finals ????#SAvBAN | #T20WorldCup | #TurnItUp pic.twitter.com/glAy6hxQDf
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 21, 2023
ग्रुप-A के आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को 114 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने बिना कोई विकेट गंवाए 17.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का मुकाबला इंग्लैंड से होगा।