/sootr/media/post_banners/c3c2baa8e68884eaea7a01b1d73a24599886caff22dcae3976bec16ef0736a72.png)
भारतीय टीम ने ओवल में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 157 रनों से हराया था। भारत ने 50 साल बाद ओवल में टेस्ट मैच जीता था। इसके बाद भारतीय टीम का अगला मुकाबला 10 सितंबर को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बना चुका है।
भारत 1936 से अब तक नहीं जीता
भारतीय टीम मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 1936 से खेल रही है। तब से लेकर 2014 तक भारत ने 9 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें से 5 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं और 4 इंग्लैंड ने जीते हैं। यानी 85 सालों में अब तक भारतीय टीम ने इस मैदान पर अंग्रेजों के खिलाफ जीत हासिल नहीं की है।
81 टेस्ट मैच जीत चुका इंग्लैंड
मेजबान इंग्लैंड ने अब तक मैनचेस्टर में कुल मिलाकर 81 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें 31 मैचों में इंग्लैंड को जीत मिली और वहीं15 मैचों में इंग्लैंड को हार मिली है। बाकि 35 मुकाबलों का कोई परिणाम ही नहीं निकला।
2014 में हुआ था आखरी मुकाबला
भारतीय टीम ने मैनचेस्टर में आखरी टेस्ट 2014 में खेला था। तब इंग्लैंड ने भारत को 54 रनों से हराया। उस मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी भारत ने पहली पारीमें 152 रन बनाए, जिसमें भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा 71 रनों की पारी खेली थी। वहीं इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने छह विकेट चटकाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 367 रन बनाए, इंग्लैंड के लिए जोस बटलर, जो रूट और इयान बेल ने अर्धशतक जड़े।
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 162 रन बनाए थे जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने नाबाद 46 रन बनाए। वहीं इंग्लिश टीम ने मोईन अली ने घातक गेंदबाजी कर 4 विकेट अपने नाम किए थे।