IND vs ENG: भारत 2-1 से आगे, 35 साल बाद इंग्लैंड में एक सीरीज में 2 टेस्ट जीते

author-image
एडिट
New Update
IND vs ENG: भारत 2-1 से आगे, 35 साल बाद इंग्लैंड में एक सीरीज में 2 टेस्ट जीते

भारत और इंग्लैंड (England) के बीच ओवल (Oval) में चल रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन प्रदर्शन शानदार रहा। टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत ने मेजबान टीम इंग्लैंड को 157 रन से हराया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज के 2 टेस्ट मैच (test match) जीत लिए हैं। यह जीत अहम इसलिए भी है क्योकि 1986 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने टेस्ट सीरीज (Test Series) में 2 टेस्ट मैच जीते हैं।

भारत ने दिया था 368 रन का टारगेट

भारत ने इंग्लैंड को 368 रन का टारगेट (Target) दिया था, जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 210 रन बनाकर आउट हो गई। ओपनर हसीब हमीद ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए और चौथे टेस्ट के पांचवें दिन को इंग्लैंड ने पहली पारी में बिना विकेट के 77 रन से खेलना शुरू किया था।

इसमें रॉरी बर्न्स (Rory Joseph) (50) और हसीब हमीद (Haseeb Hameed) (63) ने पहले विकेट के लिए 100 रन बनाए। पहला विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिया इसमें शार्दुल ने बर्न्स को आउट किया। इसके बाद इंग्लिश टीम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई।

पूरी टीम 92.2 ओवर में 210 रन पर ही सिमट गई। भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah ) ने बेहतरीन गेंदबाजी की और दो विकेट चटकाए, इसके अलावा शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और रवींद्र जडेजा (ravindra jadeja) ने भी 2-2 विकेट लिए। उमेश यादव (Umesh Yadav) ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। टीम इंडिया ने पहली पारी में 191 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में 466 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 रन बनाकर 99 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी।

50 साल बाद ओवल में मिली जीत

इंग्लैंड में इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है, साथ ही रिकॉर्ड जीत भी दर्ज की है। इससे पहले 1986 में यानी आज से करीब 35 साल पहले भारत ने इंग्लैंड में 2 टेस्ट मैच जीते थे। साथ ही टीम इंडिया की ओवल में ये जीत भी 50 साल बाद मिली है। इस जीत ने विराट कोहली को सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान भी बना दिया है। 5 मैचों की सीरीज का आखरी टेस्ट 10 सितंबर से मैनचेस्टर (Manchester) में खेला जाएगा।

Team India The Sootr शानदार प्रदर्शन india won 2 match in england series after 35 years historical win england vs india ओवल टेस्ट भारत और इंग्लैंड एतिहासिक जीत द सूत्र