स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया ने विदेश में बेस्ट परफॉरमेंस किया है। भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। रोहित शर्मा की टीम ने विंडीज को मैच के तीसरे ही दिन पारी और 141 रन से धो दिया। इस तरह भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने 12 विकेट झटके, जबकि डेब्यूटेंट यशस्वी जायसवाल ने 171 रन की पारी खेली। दोनों खिलाड़ी मैच के हीरो बने। डेब्यू मैच में अनेक रिकॉर्ड बनाने वाले यशस्वी प्लेयर ऑफ द मैच रहे। सीरीज का दूसर टेस्ट 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।
विंडीज की दूसरी भी 130 पर ढेर
डोमिनिका के विंडसर पार्क मैदान पर टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी 421/5 पर घोषित की। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज 130 रन पर ऑलआउट हो गई।
दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर आर अश्विन कहर बनकर टूटे। अश्विन के जाल में एक-एक करके कैरेबियन बल्लेबाज फंसते चले गए। एलिक अथानाज 28 रनों के साथ सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले प्लेयर रहे। अश्विन ने 21.3 ओवरों की गेंदबाजी में कुल 71 रन खर्च करके सात विकेट चटकाए। वहीं रवींद्र जडेजा को दो और मोहम्मद सिराज को एक सफलता हासिल हुई।
अश्विन ने की रिकॉर्ड्स की बारिश
अश्विन ने 34वीं बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। अश्विन का विदेशी जमीन पर किसी टेस्ट इनिंग्स में यह सबसे बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। इस मुकाबले की पहली पारी में भी अश्विन ने पांच विकेट हासिल किए थे। यानी अश्विन ने मुकाबले में 131 रन देकर 12 विकेट चटकाए। विदेशी जमीन पर किसी टेस्ट मैच में अश्विन का यह सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा। इसके साथ ही विदेशी धरती पर किसी भारतीय का यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस भी रहा।
अश्विन ने आठवीं बार किसी टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। भारतीय गेंदबाजों में अश्विन से पहले सिर्फ अनिल कुंबले ही ऐसा कर पाए थे। अश्विन के पास अब अनिल कुंबले से भी आगे निकलने का मौका है। अश्विन ने छठी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं।
इन प्लेयर्स ने टेस्ट मैचों की दोनों पारियों में सर्वाधिक बार पांच विकेट लिए
- 11 - मुथैया मुरलीधरन
भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर्स
- 89- कपिल देव
भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट में सर्वाधिक पांच विकेट हॉल
- 6- मैल्कम मार्शल
विदेशी धरती पर दोनों पारियों में 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
- बिशन सिंह बेदी बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 1977
रविचंद्रन अश्विन बनाम वेस्टइंडीज, रोसेउ, 2023
विंडीज का शर्मनाक प्रदर्शन
टीम इंडिया ने मैच के तीसरे दिन चायकाल से पहले अपनी पहली पारी 421/5 रनों पर घोषित कर दी। टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 271 रनों की बढ़त मिली। इसके बाद विंडीज के बल्लेबाजों से सराहनीय प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और वह 51वें ओवर में मैच गंवा बैठी। दोनों ही पारियों में कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया।
विदेशी धरती पर भारत का टेस्ट मैच में बेस्ट प्रदर्शन
- 12/104- भागवत चन्द्रशेखर बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1977
11/96- इरफान पठान बनाम बांग्लादेश, ढाका, 2004
भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट में बेस्ट गेंदबाजी
- 16/136- नरेंद्र हिरवानी, चेन्नई, 1988
भारत के लिए सबसे ज्यादा बार मैचों में 10 विकेट
- 8- अनिल कुंबले