/sootr/media/post_banners/fc24fc415860061fe561867f8236c045274188542613f513d1206a9580851f0e.jpeg)
स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और आयरलैंड के बीच शुक्रवार, 18 अगस्त को पहले टी20 मुकाबले में बारिश बनी बाधा और टीम इंडिया ने डीएलएस मैथड से मैच दो रन से जीत लिया है। आयरलैंड ने भारत के सामने 140 रन का टारगेट रखा था। भारत ने 6.5 ओवर में 47/2 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश हो गई और पूरा मैच नहीं हो सका। मैच का फैसला डीएलएस नियम से हुआ। इस जीत के साथ ही भारत ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मैच 20 अगस्त को द विलेज डबलिन में ही खेला जाएगा।
India win the first T20I in Malahide!#IREvIND | ????: https://t.co/H3uqULHWXh pic.twitter.com/4NvDPjN76K
— ICC (@ICC) August 18, 2023
भारत ने 41 गेंदों में बनाए 47 रन
भारत ने डकवर्थ लुईस नियम (डीएलएस) के तहत आयरलैंड के खिलाफ दो रन से जीत हासिल की। भारत ने टॉस जीता और आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी कराई। आयरलैंड ने सात विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 6.5 ओवर में दो विकेट पर 47 रन ठोंके। इसके बाद बारिश ने खेल बिगाड़ दिया और आगे का खेल नहीं हो सका। बारिश की संभावना को देखते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआती ओवर्स में ही धुआंधार बल्लेबाजी की। और 41 गेंदों में दो विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए।
UPDATE - Rain stops play here in the 1st T20I.
India are two runs ahead on DLS.
Scorecard - https://t.co/G3HhbHPCuI… #IREvIND pic.twitter.com/R4g9wESZzm
— BCCI (@BCCI) August 18, 2023
मैकार्थी ने नाबाद हाफ सेंचुरी बनाई
आयरलैंड के लिए बल्ले के साथ बैरी मैकार्थी ने शानदार खेल दिखाया। मैकार्थी ने नाबाद 51 रन बनाए। कर्टिस कैम्फर ने 39 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा सिर्फ पॉल स्टर्लिंग और मार्क अडायर ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए। अर्शदीप को एक विकेट मिला। अर्शदीप अपने अंतिम ओवर में बहुत महंगे साबित हुए। बल्ले के साथ भारत के लिए यशस्वी ने 24 और ऋतुराज ने 19 रन बनाए। तिलक खाता नहीं खोल पाए और संजू एक रन बनाकर नाबाद रहे।
आयरलैंड के यंग ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट झटके
क्रैग यंग ने लगातार दो गेंदों पर विकेट लेकर मैच में आयरलैंड की वापसी कराई है। पहले यशस्वी जायसवाल ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में विकेट गंवाया फिर तिलक भी आउट हुए। जायसवाल ने 23 गेंद में 24 रन बनाए। उन्होंने एक छक्का और तीन चौके लगाए। कप्तान स्टर्लिंग ने उनका कैच पकड़ा। वहीं, तिलक वर्मा अपना खाता भी नहीं खोल सके और अगली ही गेंद पर आउट हो गए। विकेटकीपर टकर ने तिलक का कैच पकड़ा।
भारत ने पावरप्ले में 45 रन बनाए
140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शानदार शुरुआत की है। पावरप्ले में टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए 45 रन बना बनाए थे। यशस्वी और ऋतुराज गायकवाड़ शानदार बल्लेबाजी की