भारत ने सीरीज जीती, आयरलैंड को दूसरे टी-20 मैच में 33 रन से हराया, तिलक वर्मा को छोड़ सबका खूब चला बल्ला, एंड्रयू ने बनाए 72 रन

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
भारत ने सीरीज जीती, आयरलैंड को दूसरे टी-20 मैच में 33 रन से हराया, तिलक वर्मा को छोड़ सबका खूब चला बल्ला, एंड्रयू ने बनाए 72 रन

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत ने आयरलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। यानी एक तरह से सीरीज जीत ली है। तीसरा मुकाबला (23 अगस्त) अब औपचारिक रह गया है। रविवार, 20 अगस्त को सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने आयरलैंड को 33 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ (58), संजू सैमसन (40), रिंकू सिंह (38) और शिवम दुबे (22) ने धुआंधार बल्लेबाजी की। सिर्फ तिलक वर्मा खास कुछ नहीं कर सके। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर185 रन बनाए। जवाब में मेजबान आयरलैंड की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बना सकी।



इससे पहले शुक्रवार, 18 अगस्त को भारत ने वर्षा बाधित पहले टी-20 मैच में आयरलैंड को डीएलएस मैथड के जरिए दो रन से हराया था।



भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर दिखाए हाथ



द विलेज डबलिन में खेले गए मैच में टीम इंडिया के लिए सभी बल्लेबाजों ने जमकर हाथ दिखाए। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 11 गेंदों में 18 रन, ऋतुराज गायकवाड़ ने 43 गेंदों में 58 रन, संजू सैमसन ने 26 गेंदों में 40 रन, रिंकू सिंह ने 21 गेंदों में 38 रन और शिवम दुबे* ने 16 गेंदों में 22 रन बनाए। केवल तिलक वर्मा दो गेंदों में एक रन बना सके और जल्द आउट हो गए।




— ???????????????????????? (@SRKsSteven) August 20, 2023



घातक साबित हुए बैरी मैकार्थी



भारत के लिए आयरलैंड के गेंदबाजी बैरी मैकार्थी थोड़े ज्यादा घातक साबित हुए। मैकार्थी ने गायकवाड़ और तिलक वर्मा को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा मार्क अडायर, क्रेग यंग और बेंजामिन व्हाइट ने एक-एक विकेट लिया। जोशुआ लिटिल को कोई सफलता नहीं मिली।



आयरलैंड के बालबर्नी की शानदार पारी



आयरलैंड की टीम के ओपनर एंड्रयू बालबर्नी ने शानदार खेल दिखाया। बालबर्नी ने 51 गेंदों में सबसे ज्यादा 72 रन बनाए।  जिसमें पांच चौके और 4 छक्के शामिल हैं। उन्हें अर्शदीप सिंह ने संजू सैमसन के हाथों कैच कराया। मैच में बालबर्नी की पारी ने सबको प्रभावित किया। उन्होंने में मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए।



एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज!



एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा सोमवार, 21 अगस्त हो सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेंस सीनियर सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग सोमवार को नई दिल्ली में होना है। सिलेक्शन मीटिंग में श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बैटर केएल राहुल की फिटनेस और उनका टीम में सिलेक्शन अहम मुद्दा रहेगा। चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर के नेतृत्व में होने वाली इस मीटिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड़ मौजूद रहेंगे। सिलेक्टर एसएस दास वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक से जुड़ेंगे, क्योंकि वे वर्तमान में टीम के साथ आयरलैंड दौरे पर हैं।


India-Ireland T20 Series India won the 2nd T20 match India won the series Cricket News Sports News भारत-आयरलैंड टी20 सीरीज भारत ने दूसरा टी20 मैच जीता भारत ने सीरीज जीती क्रिकेट न्यूज स्पोर्ट्स न्यूज