सूर्यकुमार के शतक की बदौलत भारत ने 91 रन से जीता तीसरा टी-20, लगातार 5वीं सीरीज जीती टीम इंडिया

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
सूर्यकुमार के शतक की बदौलत भारत ने 91 रन से जीता तीसरा टी-20, लगातार 5वीं सीरीज जीती टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 91 रनों से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारतीय टीम ने श्रीलंका से लगातार 5वीं होम सीरीज जीती है। दोनों टीमों के बीच अब तक 6 सीरीज हो चुकी हैं। इनमें से सिर्फ ड्रॉ रही है। जो 2009 में खेली गई थी।




— BCCI (@BCCI) January 7, 2023




— BCCI (@BCCI) January 7, 2023



मैन ऑफ द मैच रहे शतकवीर सूर्यकुमार यादव



राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 228 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। उसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजों को 16.4 ओवर में 137 रन पर आउट कर दिया। भारत की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे। उन्होंने 51 गेंदों में 112 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। अक्षर ने टी-20 सीरीज में 117 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी चटकाए।



सूर्यकुमार यादव का टी-20 में तीसरा शतक



फटाफट क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का ये टी-20 में तीसरा शतक है। सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 45 गेंदों में शतक लगाया। सूर्यकुमार यादव टी-20 में बाबर आजम और लोकेश राहुल को पीछे छोड़ दिया। इन दोनों के नाम टी-20 में 2-2 शतक हैं। सूर्यकुमार यादव से आगे सिर्फ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं जो टी-20 में 4 शतक लगा चुके हैं।



137 रनों पर ऑलआउट हुई श्रीलंका की टीम



229 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन वे इसे बरकरार नहीं रख सके। अक्षर पटेल ने श्रीलंका को पहला झटका दिया। एक बार श्रीलंका के विकेट गिरने शुरू हुए तो फिर वो इससे संभल नहीं पाई। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। श्रीलंका के 2 बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा 23-23 रन बनाए। अर्शदीप ने 3 और हार्दिक, उमरान और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट चटकाए।



ये खबर भी पढ़िए..



श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 में सूर्यकुमार यादव ने 45 गेंदों में ठोका शतक, T-20 में सूर्या का तीसरा शतक



भारत ने बनाए थे 228 रन



तीसरे टी-20 में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 3 रन पर ही ईशान किशन पैवेलियन लौट गए। शुभमन गिल 46 रन बनाकर आउट हुए। राहुल त्रिपाठी 35 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतकीय पारी खेली, वे 51 गेंदों में 112 रन बनाकर नाबाद रहे। अक्षर पटेल ने 9 गेंदों में 21 रन बनाकर सूर्यकुमार का साथ निभाया। भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए। 


सूर्यकुमार का शतक भारत 91 रन से जीता won the 5th series in a rowभारत टी-20 सीरीज जीता Suryakumar's century India won by 91 runs India won the T20 series लगातार 5वीं सीरीज जीता
Advertisment