भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बोले- मैंने अभी T-20 खेलना छोड़ा नहीं है, IPL के बाद देखेंगे आगे क्या करना है; वनडे वर्ल्ड कप प्राथमिकता

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बोले- मैंने अभी T-20 खेलना छोड़ा नहीं है, IPL के बाद देखेंगे आगे क्या करना है; वनडे वर्ल्ड कप प्राथमिकता

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट को लेकर कहा कि मैंने अभी टी-20 खेलना छोड़ा नहीं है। आईपीएल के बाद देखेंगे आगे क्या करना है। बीसीसीआई के सूत्रों से ऐसी खबरें आईं कि टी-20 फॉर्मेट में रोहित और राहुल के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। इसके बाद शुरू हुई अटकलों पर विराम लगाते हुए रोहित शर्मा ने ये बयान दिया।




— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 9, 2023



रोहित बोले- मैंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं छोड़ा है



हिटमैन रोहित शर्मा ने कहा कि लगातार कई इंटरनेशनल मैच खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए पॉसिबल नहीं है। तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए ब्रेक जरूरी है। मैं भी उन्हीं खिलाड़ियों का हिस्सा हूं। हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी-20 खेलने हैं। उसके बाद IPL भी होगा। उसके बाद ही देखेंगे आगे क्या करना है लेकिन इस वक्त एक चीज साफ है कि मैंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं छोड़ा है।



बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से आईं खबरें



BCCI के सूत्रों के मुताबिक ऐसी खबरें आईं कि टीम मैनेजमेंट हार्दिक पंड्या की कप्तानी में युवा टी-20 टीम तैयार कर रही है। यही टीम हार्दिक की कप्तानी में 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप खेलेगी। अब टी-20 के लिए रोहित और राहुल के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा।



रोहित ने कहा- वनडे वर्ल्ड कप पहली प्राथमिकता



इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। वनडे वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है लेकिन अब तक नामों का ऐलान नहीं किया गया है।



शॉर्टलिस्ट किए गए 20 खिलाड़ियों में कौन ?



ऐसा माना जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल रहे सभी खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 20 खिलाड़ियों में शामिल हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया जाएगा। रिव्यू मीटिंग में खिलाड़ियों की फिटनेस पर बारीकी से नजर रखने की बात कही गई थी।



ये खबर भी पढ़िए..



टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, अभी पूरी तरह फिट नहीं



युवाओं को मौका देने की बात कह चुके हैं कोच राहुल द्रविड़



श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ टी-20 में युवा खिलाड़ियों को मौका देने की बात कह चुके हैं। इसके बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों पर ही भरोसा करेगी।


रोहित शर्मा rohit sharma Rohit Sharma statement on t-20 cricket Rohit has not left t-20 cricket Will see what to do after IPL रोहित शर्मा का टी-20 क्रिकेट पर बयान रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट नहीं छोड़ा रोहित बोले आईपीएल के बाद देखेंगे क्या करना है