/sootr/media/post_banners/67aad84ad715e33c62272fbaafa3a50295d26083518998586cf5464f6a241348.jpeg)
स्पोर्ट्स डेस्क. बीसीसीआई ने विंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। रोहित शर्मा टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे। 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को शामिल नहीं किया गया है, साथ ही तेज गेंदबाज उमेश यादव को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं, मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। वहीं जबकि अजिंक्य रहाणे को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में शानदार प्रदर्शन के चलते उप-कप्तानी का जिम्मा सौंप दिया गया है।
आपको बता दें कि टेस्ट टीम से सीनियर तेज गेंदबाज उमेश यादव की भी छुट्टी हुई है। उमेश का वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में काफी खराब रहा था और वह सिर्फ दो विकेट ले पाए थे। मोहम्मद शमी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं और उन्हें आराम दिया गया है। विराट कोहली, शुभमन गिल, विकेटकीपर केएस भरत, ईशान किशन जैसे प्लेयर टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। टेस्ट टीम में यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ को पहली बार जगह मिली है। ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था। तेज गेंदबाजों नवदीप सैनी और मुकेश कुमार भी टीम का हिस्सा बनने में सफल रहे हैं।
दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज
वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया पहले दो टेस्ट मैच खेलेगी। पहला मैच 12 जुलाई और दूसरा 20 जुलाई से होगा। वनडे सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी, वहीं पांच मैचों की टी-20 सीरीज 3 अगस्त से 13 अगस्त तक चलेगी।
टेस्ट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
वनडे टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।