टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी, IPL के बाद इन स्टार खिलाड़ियों को मिलेगा आराम

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी,  IPL के बाद इन स्टार खिलाड़ियों को मिलेगा आराम

SPORTS DESK. IPL के बाद टीम इंडिया के स्टार प्लेअर्स को आराम दिया जाएगा। हालांकि टीम का शेड्यूल बहुत टाइट है, क्योंकि IPL के ठीक बाद इंडिया, साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम एक टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलने आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी। 3 सप्ताह के इस महत्वपूर्ण दौरे से पहले कुछ बड़े खिलाड़ियों को आराम देने की बात सामने आ रही है।



कप्तान रोहित शर्मा, उप-कप्तान केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा आराम पाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। बताया गया है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू टी-20 सीरीज के सारे मुकाबलों में यह सभी प्लेयर्स हिस्सा नहीं लेंगे। इस सीरीज में बायो-बबल नहीं होगा। 





वर्कलोड मैनेजमेंट प्रोग्राम की तैयारी



भारतीय टीम को IPL 2022 के बाद 9 से 19 जून के बीच पांच शहरों में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम को आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। ऐसे में वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए भारत की टीम के प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। हालांकि कुछ प्लेयर्स की फॉर्म टीम के लिए लगातार चिंता का विषय बनी हुई है। टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान आउट ऑफ फॉर्म प्लेयर्स के साथ मैदान पर उतरना टीम को भारी पड़ सकता है।



सूत्र के अनुसार, BCCI प्रभावी वर्कलोड मैनेजमेंट प्रोग्राम तैयार कर रहा रहा है, ताकि IPL में लंबे अरसे तक बायो-बबल में रहने के बाद खिलाड़ी तरोताजा होकर टीम इंडिया का हिस्सा बन सकें।





हार्दिक पर फैसला बाकी



यह देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक पांड्या के भविष्य पर क्या निर्णय होता है। हार्दिक पंड्या की प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी IPL 15 से हुई है। वह IPL में लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। 6 मुकाबलों में उनके बल्ले से 74 की औसत से 295 रन निकले हैं। साथ ही वह 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी भी कर रहे हैं। यह निर्णय जल्दी लिए जाने की उम्मीद है कि IPL के लंबे सत्र के बाद हार्दिक घरेलू साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए चुने जाएंगे या सीधे आयरलैंड में T20I सीरीज के दौरान मैदान में उतरेंगे। हार्दिक पांड्या टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं।


Sports News भारतीय क्रिकेट टीम क्रिकेट Cricket India cricket team टी-20 वर्ल्ड कप T-20 world cup indian women cricket team IPL 2022 आईपीएल 2022 team india captain स्पोर्ट्स खिलाड़ी players taking rest