इंडियन फास्ट बॉलर अर्शदीप काउंटी क्रिकेट में दिखाएंगे जलवा, केंट की टीम ने 5 मैच के लिए किया इनवाइट, जून-जुलाई में होंगे मैच

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
इंडियन फास्ट बॉलर अर्शदीप काउंटी क्रिकेट में दिखाएंगे जलवा, केंट की टीम ने 5 मैच के लिए किया इनवाइट, जून-जुलाई में होंगे मैच

Sports Desk. टीम इंडिया में तेजी से उभरते खब्बू तेज गेंदबाज अर्शदीप अब काउंटी क्रिकेट में अपना जौहर दिखाएंगे। उन्हें इंग्लैंड की केंट टीम ने 5 मैचों के लिए बुलाया है। यहां अर्शदीप को सरे, वारविकशायर, नॉर्थम्पटनशायर, एसेक्स और नॉटिंघमशायर जैसी टीमों के खिलाफ गिल्लियां बिखेरने का चैलेंज रहेगा। दरअसल केंट की टीम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर यह ऐलान किया है। केंट ने लिखा कि केंट क्रिकेट को यह घोषणा करने में खुशी हो रही है कि इंडिया के फास्ट बॉलर अर्शदीप सिंह जून-जुलाई में होने जा रही काउंटी चैंपियनशिप के 5 मैचों में टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। 




अर्शदीप बोले मैं उत्साहित हूं




इस मामले में अर्शदीप ने बताया है कि उन्होंने इंडियन टीम के कोच राहुल द्रविड़ से केंट के बारे में कई अच्छी बातें सुनी हैं। राहुल ने साल 2000 में इस क्लब के लिए मैच खेले थे। अर्शदीप बताते हैं कि वे इंग्लैंड में रेड-बॉल क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हूं और फर्स्ट क्लास के खेल में सुधार करना जारी रखेंगे। उन्होंने बताया कि राहुल द्रविड़ ने उन्हें बता दिया है कि इस क्लब का इतिहास शानदार है। केंट के क्रिकेट निदेशक पॉल डाउटन ने बताया कि इन गर्मियों में 5 मैचों के लिए अर्शदीप सिंह जैसे शानदार प्लेयर के साथ जुड़कर खुश हैं। वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वह काउंटी क्रिकेट में लाल गेंद के साथ अपने उस कौशल का उपयोग करने में सक्षम होंगे।




  • यह भी पढ़ें 


  • छग में 10 नए खेलो इंडिया सेंटर की स्वीकृति, भारतीय खेल प्राधिकरण वित्तीय सहायता प्रदान करेगा



  • अब तक 29 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं अर्शदीप




    24 साल के अर्शदीप ने पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था। अब तक 26 टी-20 मैचों 8.39 की इकॉनमी से उन्होंने 41 विकेट लिए हैं। उन्होंने नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया था। अर्शदीप ने अब तक तीन वनडे खेले है और तीनों ही न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले। उन्होंने सीमित ओवरों में टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 29 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, लेकिन उन्हें टेस्ट टीम में मौका नहीं मिल पाया है।  इसके अलावा उन्होंने ने सात फर्स्ट क्लास मैचों में 23.84 की औसत 25 विकेट लिए हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए 14 मैचों में 10 विकेट भी लिए थे।


    County cricket काउंटी क्रिकेट Fast bowler Arshdeep Singh Arshdeep will show in county cricket Kent team called for 5 matches फास्ट बॉलर अर्शदीप सिंह अर्शदीप काउंटी क्रिकेट में दिखाएंगे जलवा केंट की टीम ने 5 मैच के लिए बुलाया